Indore Crime News:इंदौर। शहर में एक थाना प्रभारी के बेटे की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अखबार पढ़ने के दौरान ही युवक को अचानक खांसी आई। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि युवक का नाम हर्ष भदौरिया उम्र 27 वर्ष निवासी नवरतनबाग है। उसके पिता महेंद्र सिंह भदौरिया महू थाने में पदस्थ हैं। वे शहर के अनेक थाना क्षेत्रों में प्रभारी रह चुके हैं। हर्ष के अन्य स्वजन भी पुलसि विभाग में उच्च पदों पर रहे हैं।
जानकारी मिली कि तबीयत बिगड़ने के बाद स्वजनों ने डाक्टर को बुलाया, लेकिन उसने हर्ष को अस्पताल ले जाने को कहा। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हर्ष मप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बेटे की हालत की जानकारी मिलने पर उसके पिता घर पहुंचे और उसे एमवाय अस्पताल ले गए। हर्ष परिवार का इकलौता पुत्र था।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
Source link
Recent Comments