Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हाई कोर्ट के वकील के बाद अब इंदौर में विहिप नेता संतोष वर्मा को सर तन से जुदा करने धमकी मिली है। उन्होंने मामले में तिलक नगर पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
तिलक नगर पुलिस के मुताबिक, संतोष वर्मा इंदौर में विहिप के धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक हैं। वर्मा ने शिकायत में बताया कि वे गोकुल रेसीडेंसी में रहते हैं। उनकी कार पर हरे रंग का लिफाफा रखा था। उसमें एक पत्र था, जिसमें लिखा था कि तुम एक वर्ग के खिलाफ काम कर रहे हो। हम काफीर हैं। अगर कहना नहीं माना तो सर तन से जुदा कर दिया जाएगा। वर्मा ने बताया कि वे मतांतरण और लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ इंदौर में अपने साथियों के साथ मुहिम चला रहे हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इसके पहले इंदौर में हाई कोर्ट के वकील मनीष गड़कर को भी सर तन से जुदा करने की धमकी मिल चुकी है। उन पर तो कुछ लोगों ने हमला भी किया था। वहीं, इंदौर के ही हिंदूवादी नेता तन्नू शर्मा को भी ऐसी ही धमकी मिल चुकी है।
Posted By: Hemraj Yadav
Source link
Recent Comments