Indore Crime News: इंदौर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तन करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हिंदू धर्म के गरीब परिवार को यह निशाना बनाते हैं इसके बाद पैसों का, नौकरी का, बच्चों को शिक्षा दिलवाने का लालच देते हैं। इसके साथ ही हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं।
हिंदू धर्म के लोगों को यह तक कह देते हैं कि देवी-देवताओं की पूजा करोगे तो तुम बर्बाद हो जाओगे। दुधिया गांव में ईसाई धर्म के लोग सक्रिय है। यह हर रविवार को गांव में आते हैं और बस्तियों में जाकर उन लोगों से मिलते हैं, जिनके घर पर कोई बीमार हो, जिन्हें पैसों की आवश्यकता हो।
यह स्थिति पता करने के लिए भी इन्होंने एक एजेंट भी रख रखा है। गांव में कई लोगों का मतांतरण भी करवा चुके हैं। घरों में गुप्त रूप से यह ईसाई धर्म प्रार्थना करवाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह लोग गांव में कई लोगों का धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं। इन्होंने सबसे पहले एक परिवार को झांसे में लिया।
इसके बाद वह एजेंट के रुप में इन्हें सूचना देने का काम करता है। इसके बाद ईसाई धर्म के लोग यहां आते थे और उन्हें हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाते हैं। यह गरीब बस्तियों में ही लोगों को निशाना बनाते थे। किसी को शक ना हो इसलिए गाड़ी को सरकारी स्कूल में खड़ी करते थे और पैदल-पैदल बस्तियों में जाते हैं।
पैसा आने के बाद रहन-सहन में नजर आता बदलाव
ग्रामीणों ने बताया कि हमें आशंका है कि कई लोग मतांतरण करवा चुके हैं। लेकिन अभी बोलने से डर रहे हैं। इन लोगों के पास अचानक पैसा आ जाने से इनके रहन-सहन में बदलाव नजर आता है। यह पहले रोजाना मजदूरी करने के लिए भी आते थे, लेकिन कुछ समय से नहीं आ रहे हैं। हम इनकी जानकारी भी जुटाने में लगे हुए है। क्योंकि जब तक यह सहीं साबित नहीं हो जाता तब तक हम नाम उजागर नहीं कर सकते हैं।
इसके पहले मतांतरण के कारण विकलांग युवती की मौत
12 फरवरी को भी मतांतरण के चलते विजय नगर में रहने वाली एक युवती की मौत हो गई थी। स्वजन का आरोप था कि सामने रहने वाला परिवार लंबे समय से उनपर मतांतरण करने का दबाव बना रहा था। परिवार के सदस्य के खिलाफ थाने में झूठी शिकायत भी दर्ज करवा दी थी। इसी से सदमें में आकर विकलांग युवती की मौत हुई थी।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
Source link
Recent Comments