Monday, March 27, 2023
spot_img

Indore Crime News: इंदौर में मतांतरण के लिए प्रलोभन, कहा- ईसाई धर्म नहीं अपनाओगे तो पूरा परिवार बीमारी से तड़प कर मरेगा

Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर से 12 किलोमीटर दूर स्थित गांव दुधिया में ईसाई समाज के लोग गरीब बस्तियों में जाकर पैसों, बच्चों की शिक्षा का प्रलोभन दे रहे हैं। हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने पर बर्बाद होने का अविश्वास लोगों में फैला रहे हैं। पिछले तीन माह से ये लोग गांव में हर रविवार गुप्त रूप से आ रहे हैं। बस्तियों में जाकर लोगों को एकत्रित करते हैं और ईसाई धर्म की प्रार्थना करवा रहे हैं। गांव के कई लोगों का यह धर्म परिवर्तन भी करवा चुके हैं।

युवक ने इनकार किया तो कही ये बात

रविवार को एक युवक के घर में महिला-पुरुष और एक बच्चा साथ में आया। युवक के पिता को मानसिक तनाव है। उससे कहने लगे कि तुम अपना धर्म परिवर्तन कर लो, तुम्हारे पिता का गुजरात के बड़े अस्पताल में इलाज करवा देंगे। युवक ने इनकार किया तो कहने लगे, ईसाई धर्म नहीं अपनाओगे तो पूरा परिवार बीमारी से तड़प कर मरेगा। युवक ने विरोध किया और अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वह कई लोगों को एकत्रित कर प्रार्थना करवा रहे थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

रुपये और बच्चों की शिक्षा का लालच दिया

फरियादी मोहित कौशल निवासी दुधिया ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता धर्मेंद्र कौशल मानसिक तनाव में रहते हैं। जिसकी जानकारी क्रिस नार्मन पुत्र नवीन बेबर्ता निवासी माउंटबर्ग टाउनशिप (नायता मुंडला) को थी। रविवार शाम 7 बजे क्रिस ने घर आकर कहा कि तुम्हारे भगवान में कोई शक्ति नहीं है। तुम हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपना लो। रुपये का लालच देते हुए कहा कि हम तुम्हारे पिता का गुजरात में इलाज करवा देंगे। बच्चों को मुफ्त शिक्षा और तुम्हें अच्छी नौकरी लगवा देंगे। उनसे कहा कि मेहनत कर अपने पिता का इलाज करवा लूंगा, तो कहने लगा कि जब तक तुम ईसाई धर्म नहीं अपनाओगे, तब तक तुम्हारे पिता मानसिक तनाव में रहेंगे। पूरा परिवार बीमारी से तड़प कर मरेगा। हिंदू धर्म में रहकर बर्बाद हो जाओगे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

गुप्त रूप से आते हैं गांव में

ग्रामीण प्रीतम गुर्जर ने बताया कि ये लोग गुप्त रूप से गांव में आते थे। हमें पीड़ित ने सूचना दी तो हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ हम तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो एक घर में गरीब लोगों को एकत्रित कर ईसाई धर्म की प्रार्थना करवा रहे थे। ये तीन लोग आरोपित क्रिस, एक महिला और एक बच्चा साथ में थे। आरोपित और महिला कुर्सी पर बैठे हुए थे और लोगों को नीचे बैठाकर रखा था। हमने विरोध किया तो विवाद करने लगे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वे मौके पर आए और इन्हें थाने लेकर पहुंचे। मंडल अध्यक्ष अजय यादव, संजय गुर्जर, राकेश जाट, पंकज जाट, मोनू अग्रवाल आदि की मदद से पीड़ित ने थाने में एफआइआर दर्ज करवाई।

पुलिस जांच कर रही है

फरियादी ने सूचना दी थी कि पिता का इलाज करवाने का प्रलोभन देते हुए कुछ लोग धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। इसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

– भगवतप्रसाद बिरदे, ग्रामीण एसपी

प्रकरण दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा

फरियादी ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग मतांतरण का दबाव बना रहे हैं। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

– अजय सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी, खुड़ैल

Posted By: Hemraj Yadav

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments