Indore Kushti Competition : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के छोटा नेहरू स्टेडियम में महापौर केसरी कुश्ती देखने आए ग्वालियर के पहलवान और कोच अमरदीप (40) पुत्र सत्यनारायण की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताते हैं कि कोच के शिष्य ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पछाड़ दिया था। यह देख कोच अमरदीप खुशी से उछल पड़े। इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ। उन्हें अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। कोच की मौत से दुखी शिष्य ने फाइनल कुश्ती खेलने से मना कर दिया। इस कारण प्रतिद्वंद्वी पहलवान को विजेता घोषित कर दिया गया।
Indore Kushti Competition : ग्वालियर से कुश्ती देखने इंदौर आए पहलवान की मौत, स्टेडियम में आया अटैक#Indore #MadhyaPradesh #MPNewshttps://t.co/oaJxgEWoBq pic.twitter.com/eNLWOpCsg4
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 27, 2023
अमरदीप मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे। कुश्ती लड़ने के भी शौकीन थे। वे कोच भी रहे हैं। अमरदीप अपने शिष्य पहलवान आजिम की कुश्ती देखने आए थे। आजिम ने सेमीफाइनल में रेहान नामक पहलवान को हरा दिया। इसी दौरान वहां मौजूद कोच अमरदीप खुशी से उछल पड़े। अमरदीप को अचानक सीने में दर्द उठा। लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दुखी शिष्य ने नहीं लड़ी कुश्ती
सेमीफाइनल में रेहान को हराने के बाद पहलवान आजिम फाइनल में पहुंच गए थे। उनका मुकाबला राज संगाते से था। लेकिन कोच की मौत से दुखी आजिम ने फाइनल खेलने से मना कर दिया। इसके चलते पहलवान संगाते को महापौर केसरी घोषित कर दिया गया।
Posted By: Hemraj Yadav
Recent Comments