Indore News: उदय प्रताप सिंह, इंदौर। देश की स्वच्छता राजधानी कहलाने वाले इंदौर को पिछले दिनों यहां हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन और जी-20 देशों की बैठक के साथ ही महाकाल महालोक की वैश्विक स्तर पर हुई ब्राडिंग का लाभ मिलता नजर आ रहा है। शहर का पर्यटन उद्योग इसे लेकर खासा उत्साहित है। इस उद्योग से जुड़े लोगों का अनुमान है कि इस बार गर्मियों में इंदौर के पर्यटन क्षेत्र में 25 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी होगी। देश के अन्य शहरों से इंदौर आने वाले पर्यटक न सिर्फ यहां पर महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर की धार्मिक यात्रा के लिए आएंगे बल्कि वे इंदौर में रुककर छप्पन व सराफा के स्वाद की लोकप्रियता, राजवाड़ा, लालबाग पैलेस, कांच मंदिर, पितृ पर्वत व सिरपुर तालाब जैसे स्थानों का भी रुख करेंगे।
मेडिकल व एजुकेशन के लिए भी आ रहे लोग
इंदौर शहर में पिछले कुछ वर्षों में अस्पतालों की संख्या बढ़ी है। यही वजह है कि दूसरे शहरों से लोग उपचार के लिए भी इंदौर आ रहे हैं। इस तरह मेडिकल टूरिज्म के लिए करीब 10 फीसद लोग आ रहे हैं। इसके अलावा शहर में एजुकेशन टूरिज्म के लिए भी काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। शहर में 10 यूनिवर्सिटी हैं और कोचिंग क्लासेस का हब तो है ही।
3 साल में चार फोरस्टार व तीन फाइवस्टार होटलों के आने की संभावना
70 फीसद बुक हो चुके हैं होटलों के रूम शहर में करीब 300 होटल है। जानकारों के मुताबिक वर्तमान में अप्रैल माह के लिए होटलों में 70 फीसद कमरों की बुकिंग हो चुकी है। मई में शादियों का सीजन शुरू होने के कारण पर्यटक व वैवाहिक आयोजनों के कारण भी होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इंदौर में गर्मियों में 20 से 25 फीसद पर्यटकों के बढ़ने की उम्मीद है। धार्मिक पर्यटन के अलावा मेडिकल व एजुकेशन के लिए काफी संख्या में लोग आएंगे। पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण नए होटलों की मांग बढ़ रही है। अगले तीन साल में शहर में फोर स्टार रेटिंग के चार व फाइव स्टार रेटिंग के दो से तीन होटल आएंगे। इनमें ताज व नोवटेल जैसे बड़े होटल भी आ सकते हैं। तीन दिन पहले भोपाल में वेस्टर्न इंडिया के होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन की रीजनल मीट हुई थी। उसमें शामिल हुए लोगों ने इंदौर में होटल इंडस्ट्री विकसित करने में रुचि दिखाई है। – सुमित सूरी, चेयरमैन, मप्र होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन
Posted By: Prashant Pandey
Source link
Recent Comments