Publish Date: | Mon, 06 Mar 2023 03:53 PM (IST)
Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने का दबाव गरीब लोगों पर बनाया जा रहा है। खुड़ैल थाना क्षेत्र के दूधिया गांव में पिछले तीन माह से ईसाई समाज के लोग गरीब हिंदू परिवार को पैसों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे।
फरियादी मोहित कौशल ने बताया कि वह हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी करते हैं। साथ ही कहते हैं ईसाई धर्म मे आओगे तो दो लाख रुपये नकद दिए जाएंगे। साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा भी मुहैया करवाएंगे। कार से महिला-पुरुष सहित सात-आठ लोग गांव में आ रहे थे। हमें सूचना मिली तो तुरंत हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क किया और थाने पर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार, नायता मुंडला निवासी आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रेस्त्रां संचालक से एक करोड़ की धोखाधड़ी
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने रेस्त्रां संचालक महिला की शिकायत पर आरोपित दिव्यानी अग्रवाल राजगढ़, दिलीप अग्रवाल और राधा अग्रवाल के खिलाफ एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, मूलत: कोटा (राजस्थान) निवासी महिला से आरोपितों की खाटू श्याम में मुलाकात हुई थी। महिला को स्नेहनगर स्थित खाली प्लाट बताया और सौदा कर एक करोड़ रुपये ले लिए। रजिस्ट्री न करने पर पता चला कि जिस प्लाट को बेच कर रुपये लिए वह आरोपितों का है ही नहीं। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, जिन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज हुआ वो कई लोगों के साथ इसी तरह ठगी कर चुके हैं।
Posted By: Hemraj Yadav
Source link
Recent Comments