Publish Date: | Mon, 06 Mar 2023 01:17 PM (IST)
Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रबी उपार्जित फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाना है। इसके लिए प्रदेश में खरीदी के पंजीकरण फरवरी माह से शुरू किये गए है। किसान घर बैठे या सहकारी संस्थाओं के माध्यम से पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन के साथ थी खरीदी और भंडारण की तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। कल संभागीय स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई हैं।
संभाग में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपार्जन की तैयारी को लेकर 7 मार्च सुबह 10.30 बजे से रेसीडेंसी कोठी में बैठक आयोजित की गई हैं। प्रमुख सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय बैठक में खाद्यान भंडारण और वितरण की समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त, संभाग के जिलों के कलेक्टर्स, भारतीय खाद्य निगम, खाद्य, सहकारिता, नापतौल, मार्कफेड, एमपीएससीएससी, एमपीडब्ल्यूएलसी के नोडल अधिकारी, सीडब्ल्यूसी एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संभाग एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
गेहूं, चना की होगी खरीदी
इंदौर संभाग रबी फसलों की खरीदी के लिए पंजीयन किया जा रहा है। होली के बाद गेहूं, चना की खरीदी की शुरू होगी। इंदौर जिले में सबसे ज्यादा पंजीयन गेहूं और चने के हुये हैं। खरीदी के तुरंत बाद फसलों को वेयरहाउस पहुचाया जाना है। ऐसे में तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही हैं। जिले के सरकारी और निजी वेयरहाउस में अनाज जमा किया जाएगा।
सार्वजनिक वितरण की होगी समीक्षा
संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में संभाग में किए जाने वाले सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनाज की समीक्षा भी की जाएगी। उल्लेखनीय की कम आय वाले लोगों को सरकार द्वारा निशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में आगामी समय में संभाग में वितरण होने वाले अनाज और भंडारण की समीक्षा की जाएगी, ताकि जरूरत के हिसाब से नया अनाज गोदामों में जमा किया जा सके।
Posted By: Sameer Deshpande
Source link
Recent Comments