Publish Date: | Tue, 07 Mar 2023 08:52 AM (IST)
Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में सांई भक्तों में मंगलवार सुबह सांई बाबा महोत्सव के तहत विभिन्न मार्गों से प्रभात फेरी निकाली। देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा 27 दिवसीय सांई बाबा महोत्सव के चौथे दिन आनंद विहार से प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी का स्वागत विभिन्न स्थानों पर किया गया। यात्रा में शामिल भक्तों ने रंग और गुलाल उड़ाया और ढोल-मंजिरों की धुन पर जमकर थिरके। इस अवसर पर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। आयोजन की तैयारियां वहद स्तर पर की गई।
इंदौर शहर साईं भक्त सेवा समिति के तत्वावधान में सांई बाबा महोत्सव के 22 दिनी आयोजन की शुरुआत हुई। इसमें पहले दिन प्रभातफेरी एयरपोर्ट रोड़ रतनबाग साईं मंदिर से निकाली गई। 22 दिनी प्रभातफेरी के समापन के पश्चात 30 मार्च रामनवमी पर्व पर सांई बाबा की पालकी यात्रा भी बड़ा गणपति मंदिर से निकाली जाएगी।
Posted By: Sameer Deshpande
Source link
Recent Comments