Friday, March 24, 2023
spot_img

Indore News: पीथमपुर में टैंक में सफाई के दौरान विषैली गैस रिसी, श्रमिक की मौत, छह गंभीर

Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 01:58 PM (IST)

Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित फार्मा कंपनी में प्लांट का टैंक साफ करते समय गैस रिसाव से श्रमिक की मौत हो गई, जबकि छह की स्थिति गंभीर है।

शनिवार दोपहर गोविंद सालवे निवासी मरीमाता टेकरी ग्राम अकोलिया, सेक्टर 3 की सिंबायोटेक फार्मा कंपनी में ईटीपी प्लांट के टैंक की देखभाल और सफाई करने गया था। अचानक टैंक में विषैली गैस का रिसाव हुआ और गोविंद उसकी चपेट में आ गया। छह अन्य भी टैंक में थे। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महू के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गई। स्वजन और कर्मचारियों ने शव को कंपनी के बाहर रखकर हंगामा किया।पुलिस पहुंची और कंपनी प्रबंधन से बातचीत की।

कंपनी ने स्वजन को दिया 15 लाख का चेक

कंपनी ने तत्काल सहायता के रूप में 15 लाख रुपये का चेक स्वजन को दिया। इसके बाद अंतिम संस्कार किया। किशनगंज थाने से शून्य पर कायमी कर बगदून थाने पर सूचना भेजी गई। इसके बाद बगदून थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। पीथमपुर सेक्टर नंबर 3 टीआइ समीर पाटीदार ने बताया कि कंपनी में कार्य करने के दौरान श्रमिक की मौत हो गई थी और कंपनी गेट पर हंगामा हो रहा था। पुलिस पहुंची और सभी को समझाइश दी और स्वजन को 15 लाख का चेक दिलवाकर उसे हसंभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया गया।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments