Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 01:08 PM (IST)
Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। “साथ ही रखना नईदुनिया” उपहार योजना के तहत शनिवार को नईदुनिया की टीम इंदौर के ओल्ड अग्रवाल नगर, विद्यानगर, जानकी नगर, भगवानदीन नगर, सर्वोदय नगर और स्नेह नगर पहुंची। जिन परिवारों ने टीम को नईदुनिया की प्रति दिखाई उन्हें हाथोहाथ उपहार प्रदान किए गए। इसमें विद्यानगर के विनोद महाजन को चांदी का सिक्का दिया गया। अन्य परिवारों को भी बाथरूम सेट, स्टूल और वाटर बाटल प्रदान की गई।
योजना के तहत जिन परिवारों के यहां नईदुनिया की प्रति आ रही है, उन्हें स्क्रेच कार्ड दिए जा रहे हैं। इसमें खुलने वाले उपहार उन्हें हाथों-हाथ वितरित किए जा रहे हैं। उपहार योजना के तहत नईदुनिया की टीम कभी भी आपके घर दस्तक दे सकती है। अगर आप हमारी टीम को उस दिन का नईदुनिया दिखा देते हैं तो टीम द्वारा उपहार दिए जाएंगे।
Posted By:
Source link
Recent Comments