Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में 34 वर्षीय बबली बामने पति ओमप्रकाश निवासी बड़वाह जिला खरगोन को गोली लगने का मामला सामने आया है। उसके पैर में गोली लगी है।महिला को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोली कैसे चली, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है।
Indore News: इंदौर के सिमरोल में महिला के पैर में लगी गोली, एमवाय अस्पताल में कराया भर्ती#Indore #MadhyaPradesh #MPNews https://t.co/Roveiqdrz2 pic.twitter.com/UbHXLHxP53
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 26, 2023
घायल बबली ने बताया कि वह अलमारी से बैग निकाल रही थी, इसी दौरान बैग में रखी पिस्टल नीचे गिरी और उसे गोली लग गई। पिस्टल किसकी है, यह महिला ने नहीं बताया। वहीं महिला के नाबालिग बेटे का कहना है कि वे अपने आर्मी वाले चाचा के साथ ओंकारेश्वर जा रहे थे, इसी दौरान बैग फिसला और गोली चल गई। फिलहाल महिला का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
News Updating….
Posted By: Hemraj Yadav
Recent Comments