Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 11:37 AM (IST)
Jabalpur Crime: जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आमलेट बनाने के विवाद को लेकर भाई ने भाई पर गर्म तवा से हमला कर दिया। रांझी पुलिस ने बताया कि तुलसी नगर निवासी अभय दास एक क्रेशर में मुंशी का काम करता है। शनिवार रात वह घर पर तवा में रोटी गर्म कर रहा था, तभी उसका भाई विजय पहुंचा और उससे आमलेट बनाने को कहा। अभय ने इंकार किया, तो विजय ने उस पर गर्म तवा से वार कर दिया
खड़े ट्रक से टकराया युवक
बेलखाडू के सिमरिया मोड पर रविवार सुबह बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार घायल युवक का नाम शिवम बर्मन है।
सुरक्षा कर्मी की पत्नी का पर्स,जेवर चोरी
एक निजी सुरक्षा कर्मी की पत्नी के पर्स से जेवरात और रुपये चोरी हो गए। घटना छह फरवरी की है। मामले की रिपोर्ट शनिवार रात गोराबाजार थाने में दर्ज हुई। पुलिस के मुताबिक कि चैतन्य सिटी निवासी रामनरेश यादव एसबीआई जोनल कार्यालय में सुरक्षा कर्मी है। उसके घर में पुट्टी का काम चल रहा है। जिसमें तीन मजदूर लगे हैं। छह फरवरी को रामनरेश ड्यूटी जा रहा था। तब उसकी पत्नी संतोष ने उसे पर्स से पेट्रोल के लिए पैसे दिए। उसी पर्स में सोने का एक मंगलसूत्र, तीन जोडी कान की बाली, एक अंगूठी, तीन लोंग , एक जोड़ी छोटी कान की बाली, चांदी की एक जोड़ी पायल तथा नगद नौ हजार 500 रुपए रखे थे। शाम का जब संतोष ने पर्स खोला, तो उसमें जेवरात और रकम नहीं थी। इसकी जानकारी संतोष ने तत्काल पति को दी।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
Source link
Recent Comments