Saturday, June 3, 2023
spot_img

Jabalpur News : स्पाइस जेट के बाद अब एलाइंस एयर की जबलपुर-इंदौर उड़ान भी बंद

Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 03:48 PM (IST)

Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एक तरफ डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर हवाई यात्रियों की सुविधाएं आसान की जा रही है वहीं एयरपोर्ट से उड़ान भरी वाली फ्लाइट धीरे-धीरे बंद होती जा रही है। गत दिनों स्पाइस जेट ने दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए हवाई सेवाएं बंद दी वहीं अब एलाइंस एयर ने भी जोर का झटका जोर से दिया है। एलाइंस एयर ने अचानक जबलपुर-इंदौर उड़ान रद कर दी है। बताया जाता है कि 26 मार्च एलाइंस का विमान जबलपुर- इंदौर और इंदौर से जबलपुर रूट पर उड़ान नहीं भरेगा। हालांकि अच्छी खबर ये है कि इसके बदले में एलाइंस एयर 28 मार्च से सप्ताह में तीन दिन जबलपुर-हैदराबाद उड़ान सेवा शुरू कर रही है।

शेडयूल से हटाया-

एलाइंस एयर विमान कंपनी ने अपने शेड्यूल से जबलपुर -इंदौर उड़ान को रूट से हटा लिया है। वहीं जिन हवाई यात्रियों ने आने वाले दिनों में जबलपुर- इंदौर जबलपुर के बीच टिकट बुक करा ली है विमान कंपनी उन्हें भी कर रही है। विदित हो कि कंपनी ने अक्टूबर माह में जबलपुर -इंदौर-जबलपुर के लिए हवाई उड़ान आरंभ की थी। फ्लाइट रोजाना सुबह दस बजे डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरकर करीब 11 बजे इंदौर पहुंचती थी। जबकि शाम सवा चार बजे इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम साढ़े पांच बजे डुमना आती थी।

बिलासपुर उड़ान का बदलेगा समय-

एलाइंस एयर की जबलपुर- बिलासपुर – जबलपुर उड़ान का समय भी बदलेगा। यही कारण है कि बिलासपुर की शेडयूल अभी हटा दिया गया है। बताया जाता है कि अभी बिलासपुर के लिए चार दिन उड़ान थी। जो बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह दस बजकर दस मिनिट पर डुमना एयरपोर्ट 11 बजकर पांच मिनिट पर बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचती थी। वहीं बिलासपुर से विमान उड़ान भरकर दोपहर साढ़े 12 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचता था।

हैदराबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ान

एलाइंस एयर जबलपुर-इंदौर उड़ान बंद कर 28 मार्च से जबलपुर -हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू कर रहा है। विमान सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा। इससे हैदराबाद आना-जाना पहले से आसान हो जाएगा।

जबलपुर से इंदौर जाने वाली फ्लाइट को बंद किया गया है उसकी जगह पर एलाइंस एयर 28 मार्च से हैदराबाद की उड़ान प्रारंभ कर रहा है। जबलपुर से गोवा के लिए कोई उड़ान प्रारंभ नहीं हो रही है।

वीके सूरी, डायरेक्टर डुमना एयरपोर्ट

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments