Tuesday, May 30, 2023
spot_img

Jabalpur News : जागरूकता का संदेश देने के लिए निकाली महिलाओं ने कार रैली

Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 11:50 AM (IST)

Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि । एक के बाद एक कर निकलती कारों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कारों पर सवार होकर स्टेरिंग धामे इन महिलाओं को देख हर कोई अचरज में था। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह भव्य रैली आखिर निकल क्यों रही है, लेकिन यह जिज्ञासा चंद मिनटों में ही शांत हो गई। रविवार को रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर ने संस्कारधानी की महिलाओ ने लोगों को समाजिक सरोकार का संदेश दिया। महिलाओं ने कार पर सवार होकर महत्वपूर्ण संदेश महिला सशक्तीकरण, मेक इन इंडिया’ जैसे मुद्दों को उठाया। रोटरी क्लब संस्कारधानी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इंडिया मिशन, पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ऑनलाइन फार्म जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई ।

रोटरी महिला कार रैली का शुभारंभ रविवार को सुबह तिलहरी स्थित होटल विजन महल से हुआ, जो वापस दोपहर विजन महल में संपन्न हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल (निर्वाचित) अखिल मिश्र,

इस रैली को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में अध्यक्ष राजुल विक्रांत जैन, कोषाध्यक्ष वर्षा समर गायकवाड़, मीडिया प्रभारी राशी नितिन जैन, रैली सयोंजक दिव्या शैलेष गुलाटी, नमिता अनिल कानडे, अंकिता तल्लीन बावा, अक्षया अमित जैन आदि का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर क्लब के सभी पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यों की सपरिवार उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन दिव्या गुलाटी द्वारा एवं आभार तल्लीन सिंह बावा द्वारा किया गया।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments