Friday, March 24, 2023
spot_img

Khandwa Crime News: बेटी को बचाने बीच में आई मां तो दामाद ने सिर में मार दी कुल्हाड़ी

Khandwa Crime News: खंडवा। चरित्र शंका कर पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बेटी के साथ मारपीट होते देख बीच-बचाव करने आई सास के सिर में दामाद ने कुल्हाड़ी मार दी। गंभीर रूप से घायल सास को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। रामेश्वर टेकड़ा निवासी शादाब की शादी मूंदी के केनूद रोड निवासी सलमान पुत्र शहीद से हुई थी। पत्नी शादाब का कहना है कि पति सलमान मुझ पर शक कर करता है। वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। इसके चलते वह अपने मायके आ गई थी। पति के विरुध्द केस भी दर्ज करवाया था लेकिन इस बीच पति ने फिर से विवाद नहीं करने का वादा किया।

सास की शिकायत पर दामाद पर केस दर्ज

इसके बाद स्वजन ने उसे सलमान के साथ ससुराल भेज दिया था लेकिन यहां आते ही फिर से वह उसे परेशान कर मारपीट करने लगा। उसने यह बात अपने मायके में बताई थी। 24 फरवरी को मां फेमिदा और भाई साबिर मूंदी आए थे। उनके सामने पति सलमान ने मुझे और बेटे अर्सलान के साथ मारपीट की। यह देख मां और भाई छुड़ाने लगे। इस दौरान सलमान ने मां के सिर में कुल्हाड़ी मार दी। इस बीच सलमान का भाई सोनू और आमिर भी वहां आ गए। उन्होंने मेरे भाई साबिर के साथ मारपीट की। मूंदी थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपित सलमान और दो अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments