Life Certificate: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब प्रक्रिया आसान कर दी गई है। जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की जीवन प्रमाण आवेदन के माध्यम से पेंशन धारक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए नजदीकी एमपी आनलाइन कियोस्क पर जाकर प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।
बैंक की किसी भी शाखा में सुविधा का उपयोग कर सकते हैं या घर से ही आनलाइन माध्यम से पोर्टल http://jeevanpraman.gov.in से जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एप को डाउनलोड करके भी जीवन प्रमाण पत्र आनलाइन जमा किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर में उमंग एप डाउनलोड करके भी प्रक्रिया कर सकते हैं। स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए वीडिया सुविधा प्रारंभ की गई है।
पोस्ट आफिस की सुविधा का भी उपयोग
पोस्ट आफिस की सशुल्क सुविधा 70 डोर स्टेप का भी उपयोग किया जा सकता है। इसमें पोस्टमैन स्वयं पेंशनर के आवास पर आकर जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा प्रदान करता है। पेंशनर्स द्वारा अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। डिजिटल उपकरणों के अतिरिक्त जिले के बैंक शाखा में भी आवेदन पत्र भर सकते हैं।
दो दिन में जमा हुए 13 हजार 393 आवेदन
इंदौर। जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। शनिवार से आवेदन पत्र जमा करने का काम शुरू हो गया है। दो दिन में अब तक 13 हजार 393 महिलाओं ने आवेदन जमा किए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि जिले में 25 मार्च से आवेदन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। रविवार शाम तक 13 हजार 393 आवेदन जमा हुए हैं।
Posted By: Hemraj Yadav
Source link
Recent Comments