Publish Date: | Mon, 06 Mar 2023 11:28 PM (IST)
Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने प्रदेश भर में 20 क्विंटल दुग्ध उत्पाद व दूध जब्त किया है। मिलावट की आशंका पर यह कार्रवाई की गई है। दो से छह मार्च के भीतर प्रदेश में दूध एवं दुग्ध उत्पादों के ढाई हजार सैंपल लिए गए हैं।
इसमें सबसे ज्यादा दूध के सात सौ सैंपल, मावा के 253, घी के 154 और अन्य दुग्ध उत्पादों के सात सौ से ज्यादा सैंपल हैं। दो व्यापारियों के पंजीयन निलंबित किए गए हैं, जबकि तीन मामले में न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया गया है। सोमवार को प्रदेश में पांच सौ से ज्यादा सैंपल लिए गए।
इनमें वैधानिक सैंपलों के अलावा, निगरानी, मोबाइल वैन और मैजिक वाक्स द्वारा लिए गए सैंपल शामिल हैं। मंगलवार को भी सैंपल लिए जाएंगे।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चलित खाद्य प्रयोगशाला और मैजिक बाक्स के माध्यम से सैंपलों की मौके पर ही जांच की जा रही ही है। राजगढ़ में पनीर फैक्ट्री में पाम आयल मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
इसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपये है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त डा. सुदाम खाड़े ने कहा कि पहली बार त्योहार पर इतनी बड़ी संख्या में सैंपल लिए गए हैं।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
Source link
Recent Comments