Friday, March 24, 2023
spot_img

Madhya Pradesh News: सीएम शिवराज ने छुए पैर, उमा ने ‘विजयी भव’ का दिया आशीर्वाद

Publish Date: | Tue, 28 Feb 2023 10:57 AM (IST)

Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश की नई आबकारी नीति में अहाते बंद करने समेत बड़े निर्णयों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोमवार को अभिनंदन किया। चौहान उनके निवास पर पहुंचे थे। इस दौरान मंत्रोच्चार के साथ उमा ने शिवराज पर पुष्पवर्षा की। मुख्यमंत्री ने उमा के पैर छुए तो उन्होंने ‘विजयी भव” का आशीर्वाद दिया। पहले उमा ने 24 फरवरी को अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया था, पर सीधी बस हादसे की वजह से इसे टाल दिया गया था। उमा ने फिर मुख्यमंत्री से उनके अभिनंदन के लिए सोमवार को समय मांगा था। इसके बाद किसी आयोजन की जगह शिवराज खुद ही उमा के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचे।

उमा भारती ने कहा कि आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में आदर्श बन गया है। इस कारण नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया गया। बता दें कि नई आबकारी नीति को लेकर उमा मुख्यमंत्री से मिली थीं। शराब का नशा करने वालों को हतोत्साहित करने के लिए उनके सामने कई मांगें रखी थीं। दिसंबर में वह घर छोड़कर भोपाल में ही एक मंदिर में दो दिन तक रहीं। उनका कहना था कि यह कोई धरना नहीं, बल्कि सरकार को याद दिलाने का तरीका है। नीति में उनकी सभी मांगें मान ली गई हैं। अहाते बंद करने, धर्म स्थल और शैक्षणिक संस्थानों के पास की शराब दुकानें हटाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में गांधी जयंती पर उमा भारती और कई धर्म गुरुओं की मौजूदगी मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति अभियान की घोषणा की थी।

Posted By: Ravindra Soni

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments