Sunday, March 26, 2023
spot_img

Madhya Pradesh News: त्योहारों में महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें : डीजीपी

Publish Date: | Mon, 06 Mar 2023 09:26 PM (IST)

Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। होली, रंग पंचमी और सब-ए-बरात में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। त्योहारों में महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। यह विशेष ध्यान रखना होगा कि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। यह बात पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने सोमवार को क्षेत्र आइजी, डीआइजी, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार समस्त जिलों को अतिरिक्त बल उपलब्ध करा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक पूरे बल की समीक्षा कर सभी संवेदनशील तथा उपयुक्त स्थल पर पर्याप्त तैनाती करें। ग्राम एवं नगर रक्षा समिति तथा ग्राम कोटवारों का भी सहयोग लें। बैठक में एडीजी (इंटेलिजेंस) आदर्श कटियार और आइजी कानून व्यवस्था संजय तिवारी उपस्थित रहे।

डीजीपी ने कहा कि जिला एवं थाना स्तर के अलावा आवश्यकतानुसार बीट्स, मोहल्ला पर भी शांति समिति की बैठक करें। बीट स्तर पर खुफिया तंत्र को अत्यधिक सक्रिय रखें। धार्मिक स्थलों के आसपास एवं वहां से गुजरने वाले जुलूसों पर विशेष निगरानी रखें। अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की जाए। डीजे पर आपत्तिजनक गाने ना बजाए जाएं, इसके लिए डीजे संचालकों को निर्देशित करें। असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें और उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। जरूरत के अनुसार दूसरे विभागों से समन्वय करें। इंटरनेट मीडिया पर विशेष नजर रखें। अप्रिय घटनाओं एवं अफवाह की सूचना मीडिया से प्राप्त होने पर इसे गंभीरता से लेकर तत्काल निराकरण करें।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments