Sunday, March 26, 2023
spot_img

Mangalnath Mandir Ujjain: उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में भातपूजा को लेकर अनियमितता की शिकायत, जांच शुरू

Mangalnath Mandir Ujjain: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंगलनाथ मंदिर में अनियमितताओं को लेकर प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी। इसके बाद रविवार को एसडीएम कल्याणी पांडे ने मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुधार के लिए 1 मार्च बुधवार को मंदिर कार्यालय में अफसर मंदिर प्रशासन व पुजारी, पुरोहितों की बैठक लेंगे। महामंगल की जन्म स्थली कहे जाने वाले प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में लंबे समय से अव्यवस्था का आलम है। तात्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने आर्थिक अनियमितता के चलते प्रबंधक पर कर्रवाई भी की थी।

मैनुअल काटी जा रही भातपूजा की रसीद

समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने मंदिर में कम्पयूटराइज्ड रसीद व्यवस्था की शुरुआत भी कराई थी लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद मंदिर में फिर से भातपूजा आदि की शासकीय रसीद मैनुअल काटी जाने लगी। इसी का ही परिणाम है कि बीते दिनों दो कर्मचारियों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। आर्थिक अनियमितता के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा ने अधिकारियों से लिखित शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने वर्तमान प्रबंधक पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

शासकीय रसीद के बाद भात चढ़ाने के लिए भी देना पड़ता है शुल्क

बताया जाता है मंदिर में आर्थिक गड़बड़ियां जमकर हो रही हैं। श्रद्धालुओं का आरोप है कि भातपूजा के लिए शासन द्वारा निर्धारित दर की शासकीय रसीद कटवाने के बाद भी गर्भगृह में भात चढ़ाने के लिए पाट पर बैठे पुजारियों को मनमाना शुल्क देना पड़ता है। पाट पर बैठे पुजारी इसे परंपरा अनुसार भात चढ़ाने की भेंट बताते हैं। भात चढ़ाने की राशि प्रत्येक श्रद्धालु से ली जाती है। मंदिर में भक्तों से इस प्रकार बेजा वसूली बंद होना चाहिए या फिर इस अतिरिक्त राशि की भी रसीद मिलना चाहिए। इस व्यवस्था से दर्शनार्थी व शासन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, सुधार होगा

मंदिर समिति अध्यक्ष व एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया रविवार को मंगलनाथ मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। कुछ समय से शिखर निर्माण कार्य बंद था, जो अब पुन: प्रारंभ हो गया है। बिजली कार्य का सत्यापन किया। पुजारी, पुरोहितों का कहना था कि मंगलनाथ मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में व्यवस्थाओं का विस्तारीकरण व सुधार होना चाहिए। मंदिर की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए बुधवार को बैठक होगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments