Sunday, March 26, 2023
spot_img

Morena News: बिजली बिल की चुकाई उधारी, पाया सम्मान

Morena News: मुरैना. नईदुनिया प्रतिनि​धि। बिजली बिल का बकाया नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी कुर्की, बैंक खाते सीज से लेकर एफआइआर तक की कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर स्वेच्छा से बकाया बिजली बिल को जमा कराने आए उपभोक्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा है। सोमवार को मुरैना शहर के बिजली कार्यालय में यह नजारा देखने को मिला, जब बिजली उपभोक्ता लायक सिंह के बेटे बिजली आफिस में 13 लाख 90 हजार रुपये का बिल जमा कराने पहुंचे। उन पर कई सालों से बिल की राशि बकाया थी। इसी तरह मुरैना शहर के ही रामचरण शर्मा बिजली आफिस में छह लाख रुपये का बिल जमा कराने पहुंचे।

महाप्रबंधक पहुंच गए दफ्तर

इन उपभोक्ताओं की जानकारी मिलते ही बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक भूपाल शरण दफ्तर पहुंचे। गणेशपुरा जोन के इंदेश्वर सिंह एवं मुरैना शहर जोन के प्रबंधक पुष्पेन्द्र यादव को फूल मालाओं के साथ बुलाया गया। इसके बाद दोनों उपभोक्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक पीके शर्मा ने कहा कि सालों की बकाया राशि चुकाने वाले उपभोक्ता अन्य बकायदारों के लिए उदाहरण बनते हैं। अब तक 802 ट्रांसफार्मर उतारे, 37 पर हुई एफआइआरमुरैना जिले के 2.40 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं पर 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। इसमें से एक लाख से अधिक बकाया वाले साढ़े 26 हजार उपभोक्ता बिजली कंपनी ने चिन्हित किए हैं, जिनसे 300 करोड़ रुपये की उधारी वसूल होनी है। इनमें से 80 से ज्यादा बकायदारों के बैंक खाते सीज करवाए जा चुके हैं। 400 से ज्यादा किसानों के जमीन के खसरा रिकार्ड में डिफाल्टर दर्ज करवाया जा चुका है। बिजली का बिल नहीं चुकाने वाले नौ हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं का बिजली सप्लाई देने वाले 802 ट्रांसफार्मर उतार लिए गए हैं। ट्रांसफार्मर जब्त होने के कारण शहर से सटे छोटी लालौर गांव की बिजली बीते सात दिन से गुल है, इस गांव के सभी छह ट्रांसफार्मर बिजली कंपनी ने जब्त कर लिए हैं, क्योंकि यहां के उपभोक्ताओं पर 128 लाख का बकाया है। इन कार्रवाईयों के अलावा अमानक बिजली तार से बिजली चोरी करने वाले 37 लोगों पर बिजली कंपनी अब तक एफआइआर करवा चुकी है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments