Sunday, March 26, 2023
spot_img

Morena News: तीन बच्चों की मां ने 20 साल के प्रेमी के साथ मिलकर सोते हुए पति की हत्या की, घर के पीछे खेत में दफनाया शव

Morena News: मुरैना(नईदुनिया प्रतिनिधि)।प्रेमी के साथ मिलकर तीन बच्चों की मां ने रात को सोते हुए पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घर के पीछे सरसों के खेत में गड्ढा खोदकर पति के शव को दफना दिया और फिर थाने जाकर पति की गुमशुदगी का भी केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने 32 दिन बाद खेत में गढ़े शव को खोज निकाला। हत्या करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया।

झकझोर देने वाला यह मामला दिमनी थाना क्षेत्र के बुद्धापुरा गांव का है। इस गांव के तुलाराम जाटव ने 3 फरवरी को स्टेशन रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसका 35 वर्षीय बेटा रामहेत उर्फ लल्लू जाटव करीब आठ दिन से लापता है।

पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर तुलाराम की तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा।छानबीन के दौरान पुलिस को लल्लू जाटव की पत्नी रीना जाटव पर शक हुआ और उसके मोबाइल का रिकार्ड खंगाला। पता चला कि रीना जाटव एक ही नंबर पर बार-बार बात करती है।

उक्त नंबर की पतारसी की तो पता चला कि रीना पड़ोस में रहने वाले सूरज पुत्र उत्तम सिंह जाटव से बात करती है। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की तो सामने आया कि 28 साल व तीन बच्चों की मां रीना का 20 साल के पड़ोसी सूरज से बीते छह महीने से अवैध संबंध है।

रीना का मन पति लल्लू जाटव से ऊब गया, इसलिए वह प्रेमी सूरज के साथ रहना चाहती थी। इसीलिए 26 जनवरी की रात जब लल्लू जाटव शराब के नशे में सोया हुआ था, तब रीना ने छत के रास्ते से प्रेमी सूरज को बुलाया और दोनों ने गला दबाकर लल्लू की हत्या कर दी।

इसके बाद छत से शव को घर के पीछे सरसों के खेत में फेंका। खेत के बीचोंबीच गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। पति की हत्या के बाद रीना ने आठ दिन बाद ससुर के साथ थाने जाकर पति की गुमशुदगी का केस भी दर्ज करवा दिया।

हत्या करने वाले सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार की दोपहर सरसो के खेत से लल्लू जाटव का शव जब्त कर लिया। शव को ग्वालियर मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी आशुतोष बागरी ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को इनाम देने का ऐलान किया है।

ग्रामीण पहुंचे, बताया और भी लोग शामिल हैं

इस घटना का पर्दाफाश और मृतक का शव मिलने के कुछ देर बाद बुद्धापुरा गांव के ग्रामीण इकट्ठा होकर एसपी आफिस पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि लल्लू जाटव की हत्या व उसका शव दफनाने में रीना के साथ अकेला राहुल नहीं था, बल्कि गांव के दो-तीन युवक और इस हत्याकांड में शामिल हैं।

एसपी को दिए आवेदन में मृतक लल्लू जाटव के पिता व ग्रामीणों ने कुछ संदेहियों के नाम भी बताते हुए कहा है, कि यह लोग घर छोड़कर भाग गए हैं। इनके घरों में ताला लगा है। ग्रामीण अपने साथ मृतक लल्लू के सात साल के बेटे कृष्णा व पांच साल की बेटी राधिका को लेकर पहुंचे और बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं, डेढ़ साल की श्रृष्टि घर पर है। पिता की मौत व मां के जेल जाने के बाद बच्चे लावारिस हो गए हैं, इन्हें प्रशासन से आसरा व मदद दिलाई जाए।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments