Sunday, June 4, 2023
spot_img

MP Board Exam: इंदौर में जमीन पर बैठकर पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 08:35 AM (IST)

MP Board Exam: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पांचवीं-आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। परीक्षा केंद्र दूर होने से विद्यार्थियों को पहुंचने में परेशानी आई। कुछ निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को केंद्र तक भिजवाने के लिए बस की व्यवस्था की गई, जबकि अधिकांश माता-पिता बच्चों को केंद्र तक छोड़ने गए। ये दिक्कतें इंदौर से लगे ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखने को मिलीं, क्योंकि यहां पांच से सात किमी दूर केंद्र बनाए गए। कई स्कूलों में बैठक क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का केंद्र बनाया गया। यह स्थिति देपालपुर विकासखंड के गोकलपुर तलावली, भील बड़ोली, जलोदिया पंथ सहित कई परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिली। यहां बच्चों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी।

शनिवार को पांचवीं का प्रथम भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, मराठी व उर्दू) और आठवीं कक्षा का विज्ञान का पेपर हुआ। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया गया। सुबह 9 से 11.30 बजे के बीच पेपर हुए। परीक्षा के लिए इंदौर जिले में 290 सरकारी-निजी स्कूलों को केंद्र बनाया। परीक्षा में 1300 सरकारी और निजी स्कूलों के 97 हजार विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें प्राइवेट परीक्षा देने वाले भी शामिल हैं। पांचवीं कक्षा के पांच और आठवीं कक्षा के छह पेपर रखे गए हैं।

टीमों ने किया स्कूलों का दौरा

जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर का कहना है कि विद्यार्थियों को केंद्र पर पहुंचने के लिए कुछ स्कूलों ने बस सेवाएं रखीं हैं। वैसे अधिकांश विद्यार्थियों को अभिभावकों ने केंद्र तक पहुंचाया है। बीआरसी, जिला शिक्षण केंद्र, जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय, एसडीएम की अलग-अलग टीमों ने दिनभर में 100 स्कूलों का दौरा किया है, जिसमें नकल का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया है।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments