MP Board Exam paper Leak: राजगढ़ (नवदुनिया प्रतिनिधि)। 10 मार्च को सुबह 6 बजे कक्षा 12 वीं जीवन विज्ञान का जो प्रश्न पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था वह प्रश्न पत्र परीक्षा के केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष व स्कूल के स्थानीय केंद्राध्यक्ष द्वारा 6 मार्च को उसी समय स्ट्रांग रूम से निकाल लिया था जब वह 6 माार्च को होने वाला भौतिक शास्त्र का प्रश्न-पत्र लेने पहुंचे थे। उसी दिन भौतिकशास्त्र के साथ जीव विज्ञान का प्रश्न-पत्र निकाल लिया था व 10 मार्च को परीक्षा के 3 घंटे पहले इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया था। तीनों शिक्षकों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ने जमानत दे दी है।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही कक्षा 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान प्रदेश में प्रश्न-पत्र लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी के तहत माचलपुर थाना पुलिस ने शनिवार को पीपल्याकुल्मी परीक्षा केंद्र की केंद्राध्यक्ष रेखा बैरागी, उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जीरापुर, सहायक केंद्राध्यक्ष रामसागर शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय कन्या उमावि जीरापुर व स्थानीय केंद्राध्यक्ष धनराज पाटीदार, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय उमावि पीपल्याकुल्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। शनिवा देर रात को तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस हिरासत में तीनों टीचरों से पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि 6 मार्च को भौतिक शास्त्र यानि की फिजिक्स का पेपर था। वह लेने के लिए हम स्ट्रांग रूम गए थे। उसी दौरान हमने 10 मार्च को होने वाला जीव विज्ञान का प्रश्न-पत्र भी स्ट्रांग रूम से उन्हीं के साथ निकाल लिए थे। सुबह 6 बजे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए थे।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने दी जामनत तीनों टीचरों को माचलपुर पुलिस द्वारा शनिवार रात को ही गिरफ्तार करने के बाद रविवार दोपहर बाद जीरापुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों शिक्षकों को जमानत पर रिहा कर दिया है। अब यह मामला कोर्ट में चलेगा। बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू: 54 शिक्षकों ने जांची 250 कापियां रविवार से 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य भी उत्कृष्ट स्कूल राजगढ़ में शुरू हो गया है। मूल्यांकन करने के लिए विभाग द्वारा करीब 800 टीचरों को पत्र जारी किए थे। जिसमें से पहले दिन करीब 54 शिक्षक-शिक्षिकाएं मूल्यांकन करने के लिए केंद्र पर पहुंचे थे। जहां पहले ही दिन संबंधित विषय-विशेषज्ञों द्वारा करीब 250 से अधिक उततर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक उक्त उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा गया है। 90 हजार उत्तर पुस्तिकाएं आई, जिले से सवा लाख भेजी बाहर10 वीं व 12 वीं की करीब 90 हजार उत्तर पुस्तिकाएं चेक होने के लिए राजगढ जिले में आई है। 10 वीं की हिंदी व संस्कृत विषय की मिलाकर करीब 54 हजार उत्तर पुस्किताएं आई हैं, जबकि 12 वीं की अंग्रेजी, फिजिक्स, बायलाजी, अर्थशास्त्र व राजनीति शास्त्र विषय की मिलाकर करीब 40 हजार उत्तर पुस्तिकाएं आई हैं। जबकि राजगढ़ जिले से 10 वीं, 12 वीं की करीब एक लाख 25 हजार उत्तर पुस्तिकाएं चेक होने के लिए जिले के बाहर दूसरे जिले को भेजी गई है।खास-खास-कापियां चेक करने के लिए 15 कक्ष किए आरिक्षत-पत्येक कक्ष में बैठेंगे 30-30 विषय-विशेषज्ञ, वहीं करेंगे कापियां चेक-10 वीं के लिए एक उत्तर पुस्तिका पर 12 रुपये दिए जाएंगे-12 वीं की प्रत्येक उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए 13 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
– 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जो सीधे माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल से कनेक्ट हैं।
-प्रतिदिन 30 से 45 उत्तर पुस्तिकाएं कर सकेंगे चेक,समय के पहले प्रश्न-पत्र निकालकर वायरल किए थे तीनों टीचरों ने पुलिस के मुताबिक डीईओ करणसिंह भिलाला द्वारा थाने में जो शिकायत की थी उसके मुताबिक परीक्षा केंद्र क्रमांक 161038 शासकीय उमावि पीपल्याकुल्मी में लोक सेवक रेखा बैरागी, केंद्राध्यक्ष उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जीरापुर, रामसागर शर्मा, सहायक केंद्राध्यक्ष उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय कन्या उमावि जीरापुर व धनराज पाटीदार, स्थानीय सहायक केंद्राध्यक्ष, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय उमावि पीपल्याकुल्मी को नियुक्त किया गया था। जांच में सामने आया था कि 10 मार्च को 12 वीं जीव विज्ञान का पेपर था व इन्होंने नियत तिथि के पहले ही स्ट्रांग रूम से उक्त प्रश्न पत्र निकाल लिया था।
प्रश्न-पत्र पर जो क्रम संख्या 0147451 अंकित थी, वह प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्र क्रमांक 611038 शासकीय उमावि पीपल्याकुल्मी जिला राजगढ़ का होना पाया गया था। तीनों शिक्षकों की गिरफ्तारी हो गई है। उन्होंने बताया कि 6 मार्च को भौतिक शास्त्र के प्रश्न पत्र लेने के दौरान ही 10 मार्च वाला पेपर भी स्ट्रांग रूम से निकाल लिया था। तीनों को न्यायालय में पेश किया था, जहां से तीनों की जमानत हो गई है।
जितेंद्र अजनारे, टीआइ माचलपुर
Posted By: Nai Dunia News Network
Recent Comments