Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 10:22 AM (IST)
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। शराब ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया शनिवार को तीसरी बार की गई। दो बार के टेंडर के बाद शेष बचे शराब ठेकों की ई-टेंडर के माध्यम नवीनीकरण की प्रक्रिया की गई। इनमें 66 समूहों को आरक्षित मूल्य से 14 प्रतिशत कम मूल्य पर स्वीकृति दे दी गई। इससे विभाग को लगभग 700 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। बचे हुए 209 समूहों के लिए ई-टेंडर 27 मार्च को होंगे। अब केवल एक सप्ताह में विभाग को लगभग 3500 करोड़ का राजस्व जुटाना है। अगले वित्तीय वर्ष के लिए विभाग ने 13,000 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य रखा है। शनिवार की प्रक्रिया में विभाग को ई-टेंडरिंग में 108 समूहों से टेंडर मिले थे, लेकिन 66 समूहों को ही सहमति दी गई है।
भोपाल में 10 शराब दुकानों के लिए आए 105 करोड़ के सात टेंडर
भोपाल जिले में 33 समूह की 87 शराब दुकानों को नीलाम करने की आनलाइन टेंडर प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में छह समूह की 17 दुकानें नीलाम की गई थी। इसके बाद दूसरा चरण शुरू किया गया था। जिसमें एक सप्ताह में चार समूह की 10 शराब दुकानों के लिए सात आनलाइन टेंडर आए हैं। इन दुकानों का रिजर्व प्राइस 121 करोड़ रुपये रखा गया था, जबकि आफर प्राइस 105 करोड़ रुपये आया है, जो कि रिजर्व प्राइस से लगभग 14 प्रतिशत कम हैं। ऐसे में अब आबकारी विभाग दुकानों को नीलाम करने के लिए शासन से मार्गदर्शन ले रहा है।
आनलाइन टेंडर प्रक्रिया के तहत एमपीनगर की तीन, पीएनटी की दो, जहांगीराबाद की तीन और बिट्टन मार्केट की दो दुकानों के लिए आफर आए हैं। इनमें बिट्टन मार्केट और जहांगीराबाद समूह की पांच दुकानों के आफर स्वीकार कर लिए हैं। बता दें कि रिजर्व प्राइस में 8.97 प्रतिशत कमी करने के बाद ठेकेदारों ने आनलाइन टेंडर प्रक्रिया में रूचि दिखाई है। अब बाकी बची हुई शराब दुकानों के लिए रविवार से आनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके टेंडर 27 मार्च को खोले जाएंगे।
Posted By: Ravindra Soni
Source link
Recent Comments