Saturday, June 3, 2023
spot_img

MP News: प्रभारी मंत्री की शिकायत पर कलेक्टर ने नहीं कराई जांच, सीएम ने जताई नाराजगी

MP News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। बड़वानी जिले में जल जीवन मिशन के काम में हुई गड़बडियों की प्रभारी मंत्री ने शिकायत की, लेकिन कलेक्टर ने जांच नहीं कराई गई।

इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कलेक्टर कार्यों को देखें कि प्रभारी मंत्री के निर्देश का अक्षरशः पालन हो। धार जिले की समीक्षा के दौरान घटिया काम करने वाले ठेकेदारों का भुगतान रोकने के उन्होंने निर्देश भी दिए।

सीएम ने समयसीमा में सारे काम पूरे करने के निर्देश दिए और कहा कि एक महीने बाद वे फिर समीक्षा करेंगे, तब ढिलाई पाई गई तो अधिकारी या ठेकेदार दोनों पर कार्रवाई हुई। बैठक में एक बड़ी कंपनी के कामकाज को लेकर भी सीएम नाराज हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल जीवन मिशन महत्वाकांक्षी योजना है। केंद्र और राज्य शासन के संसाधनों से क्रियान्वित होने वाले इस मिशन से हर घर में नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। योजना का सफल क्रियान्वयन सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

योजना में हो रहे निर्माण कार्यों के प्रति सजग रहना और समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना आवश्यक है। जल-स्रोतों को इस प्रकार चिन्हित किया जाए कि ग्रीष्म ऋतु में निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। मिशन में पाइप लाइन डालने के लिए की गई खुदाई का रेस्टोरेशन कार्य प्राथमिकता से तत्काल पूर्ण किया जाए। जिला तथा राज्य स्तर के अधिकारी निरंतर भ्रमण कर कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में उन्हें पूर्ण करना सुनिश्चित करें। वर्षा ऋतु से पहले सभी रेस्टोरेशन के कार्य अनिवार्यत: पूर्ण कर लिए जाएं।

समीक्षा बैठक में सभी जिले वर्चुअली जुड़े। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अधिकारी तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रमुख तकनीकी कार्य पेटी कांट्रैक्टर को नहीं दिए जाएं

चौहान ने कहा कि जिलों में एलएंडटी सहित जिन फर्मों को कार्य सौंपे गए हैं, वे प्रमुख तकनीकी कार्य, पेटी कांट्रैक्टर को न दें। जिलों में कार्य कर रही फर्म, प्रदेश के विकास में हमारी सहयोगी हैं। जिले के अधिकारी, ठेकेदारों से निरंतर संवाद में रहें। जिन ठेकेदारों के कार्य गुणवत्तापूर्ण हैं और जो समय-सीमा का पालन करते हैं, उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करें। घटिया और विलंब से कार्य करने वालों के भुगतान रोके जाएं।

खरगोन जिले में हुए समस्त कार्यों की जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री ने खरगोन जिले में हुए समस्त कार्यों की जाँच कराने के निर्देश दिए। जानकारी दी गई कि बड़वानी जिले की कुल स्वीकृत 315 एकल ग्राम नल-जल योजनाओं में से 59 का कार्य पूर्ण और 256 में कार्य प्रगति पर है।

देवास में हो रहे कार्यों के लिए प्रशासन को मिली बधाई

मुख्यमंत्री ने उज्जैन संभाग की समीक्षा के दौरान रतलाम के बाजना क्षेत्र के कुछ गाँवों के पानी में फ्लोराइड की समस्या के आने से एकल योजना के स्थान पर समूह योजना बना कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने देवास में हो रहे कार्यों की प्रगति के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp

 

google News

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments