Sunday, March 26, 2023
spot_img

Pranam Gwalior: गर्मी आज से दिखायेगी तेवर, अचलेश्वर न्यास के प्रकरण कलेक्टर न्याायालय में सुनवाई आज से

Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 07:30 AM (IST)

Pranam Gwalior: ग्वालियर, (नईदुनयिा प्रतिनिधि) नगर में सोमवार से गर्मी फिर से अपने तेवर दिखाना शुरु कर देगी। आज दिन के रात के तापमान में वृद्धि होगी। घरों में पंखे पहले से शुरु हो गये हैं। अगर तापमान इसी तरह से बढ़ता रहा तो, होली से पहले एसी व कुलर भी चालू हो जायेंगें। जिला प्रशासन ने अचलेश्वर न्यास के मामले को पहली बार गंभीरता दिखाई है। न्यायालय पंजीयक लोक न्यास एवं कलेक्टर ने सभी पक्षों को सुनवाई के लिये नोटिस भेजकर सोमवार को तलब किया है।

जिला प्रशासन जागा- अचलेश्वर न्यास की अनियमिताओं पर कलेक्टर की कोर्ट सुनवाई आज

अचलेश्वर न्यास में व्याप्त अनियमितताओं व अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर कोर्ट में सोमवार से सुनवाई शुरु होगी। न्यायालय पंजीयक लोक न्यास एवं कलेक्टर ने नोटिस भेजकर इस प्रकरण से जुड़े संतोष सिंह राठौर व पूर्व न्यासी नरेंद्र सिंघल को अपना पक्ष रखने के लिये नोटिस भेजकर तलब किया है। यह सुनवाई न्यायालय नवम जिला न्यायाधीश के पारित आदेश पर सुनवाई शुरु की जा रही है। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था केंद्र अचलेश्वर मंदिर पूर्व पदाधिकारियों की खीचतान और अनियमिताओं के कारण अव्यवस्थाओं का शिकार है।

रुद्राक्ष अभिमंत्रित महायज्ञ आज से, शिव बारात निकलेगी

दो दिवसीय रूद्राक्ष अभिमंत्रित महायज्ञ सोमवार से सागरताल रोड पर स्थित तोमर फार्म हाउस में प्रारंभ होगा। महायज्ञ के पहले दिन शिवबारात कोटेश्वर मंदिर से सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी। शिव बारात में झांकियां शामिल रहेंगीं। महायज्ञ में पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर पूजन किया जायेगा।

सिद्ध चक्र महामंडल का दूसरा दिन आज

मुरार स्थित जैन धर्मशाला में आठ दिवसीय सिद्वचक्र महामंडल विधान महोत्सव में प्रतिदिन प्रात 8 बजे से भगवान का अभिषेक एवं ‘शांतिधारा एवं सिद्व भगवान की आराधना करते हुए विधान की विशेष पूजा होगी, शाम 7 बजे महाआरती एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

Posted By: anil tomar

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments