Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 02:21 PM (IST)
Satna News :सतना नईदुनिया प्रतिनिधि। प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 को निलंबन से बहाल करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे अमरपाटन के विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित एक अन्य को लोकायुक्त पुलिस ने 40000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है।
मिली जानकारी में बताया गया है कि मोहम्मद नसीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी लखावली बाग थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा ने लोकायुक्त संगठन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके निलंबन को बहाल करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन राजेश कुमार निगम तथा जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अशोक कुमार गुप्ता 40,000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने सोमवार को कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन में दबिश देकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथ ट्रैप किया है। करवाई पूरी हो जाने पर दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की गई है। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
Source link
Recent Comments