Shivpuri News: शिवपुरी । नगर पालिका में पिछले तीन से चार सालों से पेंडिंग पड़े प्रधानमंत्री और नामांतरण के प्रकरणों का एक माह के अंदर निराकरण कर दिया जाएगा। यह दावा किया है नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी है। उनका दावा है कि जितने भी प्रकरण नामांतरण योग्य हैं उनको हर हालत में एक माह के अंदर निपटा दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को शिवपुरी विधायक एवं मंत्री यशोधरा राजे ने कलेक्टर सभागार में नामांतरण के लंबित पड़े प्रकरणों सहित बेघर लोगों के प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के निराकरण के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के बाद नगर पालिका का अमला हरकत में आ गया है।
सीएमओ ने दावा किया है कि उनके यहां करीब 1500 प्रकरण नामांतरण के मामलों के पेंडिंग हैं। इन प्रकरणों को किसी भी हालत में एक माह के भीतर निराकृत कर दिया जाएगा।
सीएमओ के अनुसा उन्होंने नामांतरण के स्टाफ को भी बदल दिया है, चूंकि फाइलें काफी ज्यादा हैं ऐसे में हैंडओव्हर होने में थोड़ा समय लग रहा है लेकिन वह जल्द से जल्द इन प्रकरणों का निराकरण कर देंगे। बकौल सीएमओ जो प्ररकण उनके यहां पर निराकृत हो सकेंगे उन्हें तत्काल निराकृत कर दिया जाएगा बांकी प्रकरणों को निरस्त कर दिया जाएगा।
350 प्रकरण, जिनके संपूर्ण दस्तावेज हैं जमा
सीएमओ का कहना है कि उनके यहां जो डेढ़ हजार प्रकरण पेंडिंग चल रहे हैं उनमें से सिर्फ 350 लोगों के प्रकरण ही ऐसे हैं जिनके नामांतरण संबंधी दस्तावेज पूरे लगे हुए हैं। शेष 1150 प्रकरणों में दस्तावेज अपूर्ण हैं। ऐसे में इन 350 प्रकरणों को तो हम निराकृत कर देंगे, वहीं दूसरी ओर जो 1150 प्रकरण ऐसे हैं जिनके दस्तावेज पूरे नहीं हैं। उन प्रकरणों में संबंधित व्यक्तियों को चिट्ठी लिख कर दस्तावेज पूरे करने के लिए कहा जाएगा। जो लोग दस्तावेज पूरे कर देंगे उनके प्रकरण भी निराकृत करने का प्रयास रहेगा। इसके अलावा जो लोग दस्तावेज पूरे नहीं करेंगे उनके प्रकरण निरस्त कर दिए जाएंगे।
आवास योजना के भी डेढ़ हजार प्रकरण
सीएमओ के अनुसार नगर पालिका में आवास योजना के तहत करीब डेढ़ हजार प्रकरण ऐसे हैं जिन लोगों का पैसा नगर पालिका के पास आ चुका है और वह सूची में आवास योजना के तहत पात्र पाए गए थे, लेकिन उन्हें सालों बाद भी आवास योजना का पैसा नहीं मिला है। यही कारण है कि वह अपना मकान नहीं बना सके। सीएमओ का कहना है कि इन प्रकरणों का निराकरण भी एक माह के भीतर कर दिया जाएगा, ताकि बेघर लोगों को रहने के लिए छत मिल सके।
Posted By: Nai Dunia News Network
Source link
Recent Comments