Monday, March 27, 2023
spot_img

shivpuri political news: सांसद केपी यादव के बयान के बाद गरमाई अंचल की राजनीति, विरोध में सिंधिया समर्थकों ने संभाला मोर्चा

shivpuri political news: शिवपुरी.नईदुनिया प्रतिनिधि। गुना-शिवपुरी सांसद डा. केपी यादव ने गुना के एक कार्यक्रम में अंग्रेजों से लड़ाई के दौरान गद्दारी का मुद्दा उठाकर अप्रत्यक्ष रूप से सिंधिया राजघराने पर निशाना साधा। इसे लेकर अब अंचल की राजनीति गरमा गई है। सांसद ने यादव समाज के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में केवल गद्दारी की बात की। मामले के तूल पकड़ने पर उन्हें भोपाल में तलब कर लिया गया और उन्होंने सिंधिया से अच्छे संबंध होने की बात कहकर स्पष्टीकरण भी दे दिया।

यह कहा था सांसद ने समारोह में

यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में सांसद ने कहा कि कई तरह की साजिश रची जाती है और कई कार्यक्रम हो जाते हैं, मुझे पता ही नहीं चलता। कई ऐसे कार्यक्रमों के भूमिपूजन हो जाते हैं जो मैंने स्वीकृत कराए हैं। मैं यह नहीं कहता किसी का विरोध करो, लेकिन गलत का विरोध करो और अपने स्वाभिमान के लिए कहीं कोई समझौता मत करो। नेता बड़े जोर-जोर से कहते हैं कि उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है और जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है। हम भी जिंदा लोग हैं और हमारा भी स्वाभिमान है, उसूल हैं। हम ऐसे समाज से आते हैं जो समृद्ध है, संपन्न है। हमें कोई कम आंकने की गलती न करें। इस दौरान मंच पर कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र यादव भी मौजूद थे। यादव समाज के कार्यक्रम में दिए उनके बयान ने जातिवादी रंग भी ले लिया।

सोची समझी रणनीति

इस बयान के बाद कोलारस-बदरवास के सिंधिया सर्मथकों ने मोर्चा संभाला और इंटरनेट मीडिया पर अपने वीडियो प्रसारित किए। उल्लेखनीय है कि कभी सिंधिया के पीए रहे केपी यादव ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में उस समय कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य को हरा दिया था। परंतु सिंधिया भाजपा में आकर अब मजबूत स्थिति में हैं। ऐसे में केपी यादव अपने ही संसदीय क्षेत्र में खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। उनके बयान को राजनीतिक पंडित सोची-समझी रणनीति भी बता रहे हैं, जिससे आगे की राजनीति में उनकी संभावनाएं बरकरार रहे। हालांकि चुनाव के पहले भाजपा की यह तकरार पार्टी के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

सांसद के बयान पर यह बोले नेता

यादव समाज को आगे बढ़ाया

यादव समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह गुना में रखा गया था। मुझे भी कार्यक्रम में आमंत्रित था और समाज के नाते पहुंचा था। कार्यक्रम अच्छा चल रहा था, लेकिन हमारे सांसद केपी यादव ने राजनीति को शामिल करके जिस तरह की बातें की उससे मुझे बहुत दुख हुआ। हमारे मुखिया केंद्रीय मंत्री सिं​धिया ने हमेशा यादव समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। खुद सांसद के पिताजी को ही उन्होंने आगे बढ़ाने का काम किया था। मैं वहां भी कह सकता था, लेकिन लगा कि समाज के लोगों को बुरा न लगे।

– महेंद्र यादव, पूर्व विधायक

यादवों को किया मजबूत

सामाजिक कार्यक्रम में समाज सुधार की बात रखना थी। मैं सभी समाजबंधुओं से कहना चाहूंगा कि जितना यादव समाज के लिए सिंधिया परिवार ने किया है वह किसी ने नहीं किया। वर्तमान में गुना-अशोकनगर में भी यादवों को किसी ने मजबूत किया है वह सिंधिया परिवार ने किया है। कल काफी निराशा हुई। वह (सांसद केपी यादव) खुद के स्वार्थ के लिए समाज को बदनाम न करें।

– भूपेंद्र यादव, बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष

सामाजिक कार्यक्रम में ऐसी बात नहीं होनी चाहिए

समाज के कार्यक्रम में इस तरह की बातें नहीं होना चाहिए। सिंधिया परिवार ने स्व. रामसिंह दादा के परिवार में चार बार टिकट दिया। मेरे पिता और मां को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक बिठाया। उन्होंने जाति से हटकर सभी लोगों का साथ दिया है। हर आदमी को राजनीति और समाज में अपनी-अपनी इच्छा से चलने का अधिकार है। सांसद से यही निवेदन है कि वे व्यक्तिगत बातों को छोड़कर समाज के हित की बात करें।

– रामवीर यादव, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments