Sunday, March 26, 2023
spot_img

Swarnakar Samaj’s Marriage Conference : शादीशुदा युवक कुंवारा दूल्हा बनकर पहुंचा, हकीकत खुली तो हुई पिटाई

Swarnakar Samaj’s Marriage Conference : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गोलबाजार में आयोजित स्वर्णकार समाज के विवाह सम्मेलन में रविवार को एक दूल्हे की जमकर धुनाई की गई। युवती के स्वजन और आयोजकों ने दूल्हे को जमीन पर लिटाकर पीटा। दरअसल दूल्हा पहले से शादीशुदा था और खुद को कुंवारा बताकर विवाह करने पहुंचा था। उसने शादी के लिए एक विधवा महिला को तैयार कर उसे गलत जानकारी दी। सूचना मिलते ही लार्डगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गई। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि आरोपित मूलत: दमोह निवासी सत्यम सोनी विवाहित है। उसकी एक बेटी भी है। उसका पत्नी से तलाक हो चुका है। वर्तमान में वह हरियाणा में रह रहा है। रविवार को वह सोनी समाज के विवाह सम्मेलन में पहुंचा। जहां उसकी मुलाकात एक विधवा महिला से हुई। सत्यम ने महिला से बातचीत की। उसे विवाह का झांसा दिया। महिला ने भी शादी के लिए हामी भर दी, लेकिन इस दौरान वहां कुछ लोग पहुंच गए। जो दीपक को पहचानते थे। उन्होंने दीपक और विधवा महिला को बातचीत करते हुए देख लिया। सत्यम ने महिला को विवाह के सपने दिखाए। तभी लोग वहां पहुंचे और दीपक की हकीकत सबसे सामने आ गई। जिसके बाद लोगों ने सत्यम से हाथापाई शुरू कर दी। मारपीट के बाद हंगामा होता देख बाहर तैनात लार्डगंज पुलिस वहां पहुंची और सत्यम को पकड़कर लार्डगंज थाने ले गई।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments