Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 11:21 PM (IST)
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को मोबाइल फोन में हुए धमाके की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बड़नगर पुलिस के मुताबिक मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था, इसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया। तेज धमाके की वजह से 58 साल के दयाराम को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग चार्जिंग में लगाकर फोन में कुछ देख रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ।
जानिये पूरा मामला
मामला उज्जैन के बड़नगर का है। दयाराम बारोड (60) रुनिजा रोड पर उनके खेत में बने कमरे में अकेले रहते थे। सोमवार को पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उनका सिर से सीने तक का हिस्सा उड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बुजुर्ग के गर्दन और छाती पर गंभीर चोटें आईं। विस्फोट के बाद बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। बुजुर्ग के गर्दन के नीचे गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि स्मार्टफोन के कई पार्ट्स बुजुर्ग के शरीर में धंस गए।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बुजुर्ग के गर्दन और छाती पर गंभीर चोटें आईं। मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था और संभवत बुजुर्ग उस दौरान मोबाइल को हाथ में लेकर खड़े थे, उसी दौरान यह विस्फोट हुआ है। मोबाइल किस कंपनी का है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
Posted By: Shailendra Kumar
Source link
Recent Comments