Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 09:29 PM (IST)
Ujjain Crime News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदिरा नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त सैनिक काे डाकघर में उसके खाते को बंद करने का झांसा दिया। इसके बाद उसे फोन पर बातों में उलझाकर वन टाइम पासवर्ड लेकर युवक के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये गायब कर दिए। मामले में चिमनगंज पुलिस ने रविवार को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि कृष्णसिंह चौहान उम्र 39 वर्ष निवासी इंदिरा नगर आगर रोड सेवानिवृत्त सैनिक है। चौहान का डाकघर में खाता है। 18 मार्च को चौहान के पास एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि वह डाकघर से बात कर रहा है। उसका डाकघर में खाता बंद हो रहा है। वह खाता चालू रखना चाहता है तो फोन पर भेजी लिंक क्लिक करने का कहा और कुछ निर्देश दिए जिसका चौहान पालन करता गया। फोन पर वन टाइम पासवर्ड आने पर वह भी चौहान से ले लिया। इसके बाद उसके खाते से डेढ़ लाख रुपये कट गए। मामले में चौहान ने चिमनगंज पुलिस को शिकायत की थी। रविवार को पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
ओटीपी किसी को भी ना बताएं
राज्य सायबर सेल के विशेष हरेंद्रपालसिंह राठौर का कहना है कि बैंक तथा डाकघर किसी भी खाताधारक को फोन कर उससे वन टाइम पासवर्ड नहीं मांगता है। फोन पर किसी को भी ओटीपी नहीं बताना चाहिए। किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधे संबंधित बैंक की शाखा या डाकघर जाकर जानकारी लेना चाहिए।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
Source link
Recent Comments