Ujjain Jail Embezzlement Case: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से 15 करोड़ रुपये की राशि गबन के मामले में रविवार को पुलिस जेल अधीक्षक उषा राज को लेकर उनके बंगले पर पहुंची। जहां पुलिस ने ताला तोडकर कमरों की तलाशी ली और कुछ दस्तावेज जब्त किए। सोमवार को जेल अधीक्षक व मुख्य आरोपित रिपुदमन का दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से जेल अधीक्षक उषा राज की आइडी व पासवर्ड का उपयोग कर जेल के सहायक लेखा अधिकारी रिपुदमनसिंह व शैलेंद्रसिंह सिकरवार, धर्मेंद्र लोधी ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाली है।
शनिवार को पुलिस ने जेल अधीक्षक राज व मुख्य आरोपित रिपुदमन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से दोनों को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा था।
रविवार को पुलिस जेल अधीक्षक उषा राज को लेकर उनके सरकारी निवास पर पहुंची थी। जहां पुलिस ने ताले तोड़कर कुछ अलमारियों से दस्तावेज व गबन कांड से जुड़े कुछ सबूत जब्त किए है। इस दौरान टीआइ प्रवीण पाठक, एसआइ चांदनी गौड़ व अन्य अधिकारी मौजूद थे। जांच के बाद जेल अधीक्षक को वापस थाने ले जाया गया।
फिर से रिमांड मांगेगी पुलिस
टीआइ प्रवीण पाठक ने बताया कि जेल अधीक्षक उषा राज से गबन कांड से संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी के लिए उनके सरकारी बंगले पर ले जाया गया था। जहां कुछ दस्तावेज मिले है। सोमवार को जेल अधीक्षक उषा राज व रिपुदमन का रिमांड खत्म होने पर दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां दोनों के रिमांड बढाने के लिए आवेदन दिया जाएगा।
सटोरियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को गबन के मामले में जेल प्रहरी शैलेंद्रसिंह सिकरवार, धर्मेंद्र लोधी तथा तीन सटोरियों ललित परमार, मंगेश व अमित मीणा की तलाश है। आरोपित रिपुदमन तीनों के पास सट्टा लगाता था। उसने लाखों रुपये तीनों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए हैं।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
Source link
Recent Comments