Sunday, March 26, 2023
spot_img

Ujjain News : केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में दो हजार में शराब, पांच सौ रुपये में मिल रही तंबाकू !

Publish Date: | Tue, 28 Feb 2023 10:44 PM (IST)

Ujjain News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के एक जेल प्रहरी ने जेल में शराब, तंबाकू सहित सभी प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने का आरोप लगाया है। प्रहरी का कहना है कि ड्यूटी पर हाजिर रहने के बाद भी उसकी डेढ़ माह से गैर हाजिरी लगाई जा रही है। जेल में दो हजार रुपये में शराब, पांच सौ रुपये में तंबाकू मिल रही है। प्रहरी ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है। इस पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जांच के आदेश जारी किए हैं।

जेल प्रहरी नरेंद्र चौधरी व दीपक करण मंगलवार को कोठी स्थित संकुल भवन में चल रही जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे थे। दोनों ने जेल में चल रही गतिविधियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। चौधरी व करण ने बताया कि जेल कैंटीन के माध्यम से जेल में चरस, गांजा, तंबाकू, शराब पहुंचाई जा रही है। कैंटीन के सामान की तलाशी नहीं ली जाती है। छुट्टी लेने से लेकर शासकीय आवास का आवंटन करवाने के लिए 40 से 50 हजार रुपये तक की रिश्वत मांगी जा रही है। कैंटीन से लेकर कई लोग मिले हुए हैं। जेल नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हर चीज का रेट तय है।

सख्ती बढ़ाई तो कर रहे शिकायत

जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि जेल प्रहरी गुट बनाकर काम कर रहे हैं। ये लोग अनियमितता कर रहे थे। इनको अलग-अलग जगह ड्यूटी पर लगाया तो झूठी शिकायत कर रहे हैं। नरेंद्र ने एक माह से जेल आना छोड़ दिया है। हमने उसका नोटिस भी भिजवाया है। अब हम पर ही झूठे आरोप लगा रहा है। रविवार दोपहर करीब दो बजे कालभैरव मंदिर की ओर जाने वाली सड़क से गांजा व मादक पदार्थ फेंका गया था। इसकी जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके बाद संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में छह बोतल शराब भी फेंकी गई थी।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments