Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 06:08 PM (IST)
Ujjain News : उज्जैन। आगर रोड पर खिलचीपुर पुलिया के समीप यात्रियों से भरी बस को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। चिमनगंज पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि आलोट से इंदौर के बीच चलने वाली गुर एंड कंपनी की बस यात्रियों को लेकर आगर से उज्जैन आ रही थी। आगर रोड पर खिलचीपुर पुलिया के समीप सामने से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में खुश्बू पत्नी सौरभ प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी महिदपुर, नागू पुत्र बनेसिंह उम्र 63 वर्ष निवासी सांवेर, सरिता पत्नी चंद्रशेखर शर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी आगर, मांगूसिंह पुत्र कालू प्रजापत निवासी राघवी, रतनलाल उम्र 70 वर्ष निवासी राघवी, रानी पत्नी मुकेश जोशी उम्र 41 वर्ष निवासी महिदपुर व एक अन्य घायल हो गए।
सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
पुलिस ने बस चालक आबिद हुसैन निवासी महिदपुर और ट्रक चालक ज्ञानी केवट निवासी अशोक नगर की शिकायत पर केस दर्ज किए हैं। दोनों वाहनों को जब्त भी किया है। ट्रक चालक ज्ञानी केवट ने बताया कि वह ट्रक में मक्का भरकर गुना से उज्जैन आ रहा था। बस ड्रायवर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था इसी कारण दोनों वाहनों की टक्कर हुई।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
Source link
Recent Comments