चित्तौड़गढ़42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चित्ताैड़गढ़ समेत प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेज अब सौर ऊर्जा से रोशन होंगे । इससे यहां के काॅलेज में हर दाे महीने में साढ़े तीन लाख रुपए बचेंगे। रूफटॉप सोलर प्लांट रेस्को मॉडल पर लगाए जाएंगे। प्रदेश के मेडिकल कालेज व सम्बद्ध अस्पतालों पर महंगी बिजली का आर्थिक भार अत्यधिक होता है, क्योंकि अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य बड़ी मशीनें बिजली से ही चलती हैं।
हमारे यहां के मेडिकल काॅलेज में औसतन दाे महीने में करीब साढे़ तीन लाख रुपए का बिजली का बिल आता है। इस बिजली के बिल के खर्च पर लगाम लगाने के लिए मेडिकल काॅलेजाें तथा इससे संबंद्ध अस्पतालाें को साैर ऊर्जा से जाेड़ा जाएगा। इससे प्रदेश में हर माह करीब 26.5 लाख यूनिट स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन होगा और सालाना 10 करोड़ रुपए से ज़्यादा के राजस्व की बचत होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आरईआईएल के बीच एमओयू साइन हुआ है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने विभाग के अधीन विभिन्न मेडिकल कॉलेजों चित्ताैड़गढ़, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाडा, झालावाड़, डुंगरपुर, चुरू, सीकर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, धौलपुर एवं श्रीगंगानगर और संबद्ध चिकित्सालयों के भवनों पर रेस्को मॉडल के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया जाएगा।
इसके लिए राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (आरईआईएल) के साथ एमओयू हुआ है। इसके अनुसार राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड द्वारा ई-रिवर्स ऑक्शन से चयनित एजेन्सी 4.05 रुपए प्रति यूनिट की दर पर मेडिकल कॉलेजों और संबद्ध चिकित्सालयों को बिजली उपलब्ध करायी जाएगी। खास बात ये है कि उक्त दर आगामी 25 वर्षों के लिए स्थिर रहेगी।
आरयूएचस से भी चित्ताैड़ काॅलेज काे सबंद्धता मिली
राजस्थान युनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस जयपुर द्वारा चित्ताैड़गढ़ मेडिकल काॅलेज सहित प्रदेश के चार काॅलेजाें काे संबद्धता मिली है। मेडिकल काॅलेज काे केवल अब राजस्थान युनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस जयपुर (आरयूएचस) का इंतजार था। क्याेंकि इसकी संबद्धता के बिना एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार काॅलेज में विविध गतिविधियाें का संचालन हाेना संभव नहीं था।
मेडिकल काॅलेज का हाल ही में डेढ़ महीने में तीन लाख रुपए का बिजली का बिल आया हैं। अब साैर ऊर्जा से काॅलेज राेशन हाेगा। यह सरकार की अच्छी पहल साबित हाेगी। क्याेंकि सौर ऊर्जा प्लांट लगने से बिजली के बिल की माेटी रकम बचेंगी। अब सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाने का एमओयू की जानकारी वीसी में प्रमुख शासन सचिव ने दी है। -डाॅ. विजय गुप्ता, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज, चित्ताैड़गढ़
Source link
Recent Comments