अजमेर29 मिनट पहले
दो हार्डकोर अपराधियों को तबीयत बिगड़ने के बाद लाया गया हॉस्पिटल।
अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद दो हार्डकोर अपराधियों की तबीयत बिगड़ने पर कड़ी सुरक्षा के बीच जेएलएन हॉस्पिटल लाया गया। दोनों हार्डकोर अपराधियों को हथियारबंद जवानों और दो थानों पुलिस की मौजूदगी में इमरजेंसी विभाग में डॉक्टर्स से उपचार दिलाने के बाद वापस हाई सिक्योरिटी जेल लेजाया गया। दोनों हार्डकोर अपराधी अलग-अलग मामलों में हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है।
दरअसल, सोमवार को हाई सिक्योरिटी जेल में बंद सीकर निवासी हार्डकोर अपराधी अजीत पुत्र रामकिशन और गुरप्रीत पुत्र सरजीत की जेल में तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद दोनों हार्डकोर अपराधियों को हथियारबंद जवानों के बीच कड़ी सुरक्षा में संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल में सिविल लाइन और कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा। दोनों हार्डकोर अपराधियों को इमरजेंसी विभाग में डॉक्टर्स को दिखाया गया, जहां दोनों की जांच करवाने और उपचार देने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ही वापस जेल में ले जाएं गया।
जानकारी के अनुसार हार्डकोर अपराधी अजीत जापानी बाला रेप कांड में आजीवन कारावास और जयपुर जेल में पाकिस्तानी बंदी को मारने में सजा काट रहा है। इसके साथ ही गुरप्रीत पुत्र सरजीत एनडीपीएस मामले में विचाराधीन है, और पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार भी हुआ है। जिसे मिर्गी के दौरे और मुंह से खून निकलने की बीमारी है।
Source link
Recent Comments