Monday, March 27, 2023
spot_img

26 सरकारी स्कूल इंग्लिश मीडियम में बदले:अगले सत्र से शुरू होंगे स्कूल, राज्य में 259 स्कूलों को महात्मा गांधी में किया कंवर्ट

उदयपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा की क्रियान्विति करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में 259 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम )में कंवर्ट किया है। इनमें उदयपुर संभाग में 26 राजकीय विद्यालय शामिल हैं।  ये स्कूल अगले सत्र से शुरू होंगे।

साल 2021-22 की बजट घोषणा की क्रियान्विति करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में 259 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम )में कंवर्ट किया है। इनमें उदयपुर संभाग में 26 राजकीय विद्यालय शामिल हैं। ये स्कूल अगले सत्र से शुरू होंगे।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले में कोटड़ा ब्लॉक के राजकीय सीनियर सेकण्डरी स्कूल गोगरूद व मावली ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मावली गांव को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बदलने की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह राजसमंद जिले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेडिया काछबली भीम, शहीद जगत सिंह राउप्रावि एकपनियों की भागल कुंठवा खमनोर, राबाउमावि गिलूण्ड रेलमगरा, राउप्रावि पीपलांत्री खुर्द, राउप्रावि लावासरदारगढ़ आमेट, राप्रावि स्वादड़ी देवगढ़ को अंग्रेजी माध्यम में बदला गया।

डूंगरपुर जिले में राउप्रावि मदाफला बलवाड़ा, जीयूपीएस वडावाला झुंतरी, राप्रावि गोवाड़ी सागवाड़ा, राप्रावि रोतों का फला सागवाड़ा, राबामावि पुनाली दोवड़ा, राउप्रावि भंडारा बोडागली चिखली, राउप्रावि खापरड़ा दोवड़ा, राउप्रावि नोलियावाड़ा चिखली, राउमावि ढूढरिया बिछीवाड़ा, राउप्रावि सलावड़ी नं 2 चिखली, राउमावि माथुगामड़ा पाल डूंगरपुर, राउमावि पालवड़ा डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा जिले में राउप्रावि भण्डारिया बागीदौरा, राप्राविडुगरीबस्तीबागीदौरा, राबामा वि खोडन गढ़ी, राबाउप्रावि गनोड़ा घाटोल को अंग्रेजी माध्यम में बदला गया । अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित विद्यालयों में से 51 राजकीय विद्यालयों को पूर्व में किए गए समन्वयन से मुक्त कर महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में रूपांतरित किया जाएगा।

सत्र 2023-24 से होंगे शुरू
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) व राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित किए गए उक्त विद्यालयों का संचालन शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू किए जाएंगे। इसमें कक्षा एक से पांचवी तक की कक्षाओं को ही अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया जाएगा। आगामी सत्रों में 6 से 8 और उसके बाद 14 जून 2019 को जारी आदेश के अनुसार कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments