कोटाएक घंटा पहले
घर के बाहर खड़ी 3 गाड़ियां जली।
शहर के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक ने घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी को आग के हवालें कर दिया। आग से पास खड़ी एक अन्य स्कूटी व स्कूटर भी लपटों के चपेट में आ गया। धुएं का गुबार उठता देख आसपास के मकान में रहने वाले लोग बाहर निकले जैसे तैसे आग पर काबू पाया। और पुलिस को सूचना दी। आग लगने से एक स्कूटी पूरी तरह जल गई। जबकि अन्य दो गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ। आग लगाने की घटना कॉलोनी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
किशोरपुरा थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी नरेश आहूजा ने बताया कि उनके मार्बल का काम है। रात को घर के बाहर स्कूटी खड़ी थी। तड़के 3 बजे करीब एक युवक कॉलोनी में आया। देर तक इधर उधर घूमता रहा फिर वो घर बाहर खड़ी स्कूटी के पास आया। वहां एक स्कूटी व एक स्कूटर ओर खड़ा हुआ था। ऐसा लगा कि वो पेट्रोल चोरी के हिसाब से आया था। उसने घर के बाहर खड़ी स्कूटी में अचानक आग लगा दी। और मौके से भाग गया। पास में खड़ी दो गाडियां भी आग की चपेट में आ गई। जैसे ही उन्हें पता लगा, पड़ोसियों की मदद से आग को बुझाया।
नरेश ने बताया कि 3 साल पहले ही उन्होंने स्कूटी खरीदी थी। कॉलोनी में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है पहले भी इस कॉलोनी से 3-4 गाड़ियां चोरी हो चुकी है। किशोरपुरा थाना सीआई हरलाल मीना ने बताया कि सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर गई थी। CCTV फुटेज चेक किए है। आरोपी युवक की तलाश में टीमें लगी हुई है।
Source link
Recent Comments