अलवर41 मिनट पहले
प्रिंसिपल डॉ. अनीता सोनी के नाम ठगी की गई।
अलवर में एक महिला प्रिंसिपल के नाम हैकर ने 30 हजार रुपए की ठगी कर ली। जब हैकर ने 25 हजार रुपए दोबारा मांगे तो शक हो गया। इधर, इसकी जानकारी प्रिंसिपल को मिली तो उन्हाेंने परिचितों को मैसेज भेज बताया कि उनके नाम क्यूआर स्कैन भेज ठगीे की जा रही है। इतना ही नहीं हैकर ने मेल आईडी हैक करके परिचितों को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर पैसे की मांग की गई है। प्रिंसिपल ने तुरंत बाद अपने ग्रुप पर मैसेज भेजे कि मेरी आईडी से पैसे की डिमांड करने वाले ठग हैं। आईडी हैक करके पैसे डिमांड की जा रही है। पैसे नहीं भेजें।
डॉ. अनिता सोनी को जब इसके बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने सभी को मैसेज कर बताया कि उनके साथ ठगी हुई है।
फिर साइबर थाने पहुंचकर शिकायत दी
डॉ अनीता सोनी ने बताया कि 26 फरवरी को कॉलेज से एग्जाम कराकर घर पहुंची तो भतीजी ने बताया कि आपके मोबाइल नंबर से पैसे मांगने के मैसेज आ रहे हैं। मैसेज देखा तो पता लगा कि मेरी फोटो लगाकर वाट्सअप से पैसे मांगे जा रहे हैं। इसके बाद साइबर थाने में शिकायत दी है। वहां से मुझे एक नंबर दिया। कहा कि इस नंबर पर शिकायत कर दो। इसके बाद स्टेटस लगा आमजन को सावचेत किया कि कोई पैसे नहीं डालें। स्टूडेंट्स के पास भी मैसेज भी पहुंच गया।

ये क्यूआर कोड भेजकर ठगी की।
पड़ौसी पूनम ने 30 हजार भेज दिए
असल में काला कुआं निवासी डॉ अनीता सोनी के पड़ौस में रहने वाली पूनम जैन को भी ठग ने मैसेज भेजा कि मैं अस्पताल में हूं और पैसे की तुरंत जरूरत है। भेज दो। महिला ने 30 हजार रुपए ठग की ओर से भेजे गए क्यूआरकोड के जरिए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन ठग ने दुबारा 25 हजार रुपए मांगे तो शक हो गया। बाद में पड़ोसी महिला प्रिंसिपल से मिली। तब पता लगा कि ठगी हो गई।
किशोरी संवाददाता की ID हैक
एक दिन पहले थानागाजी के किशोरी निवासी दैनिक भास्कर संवाददाता राकेश की आईडी हैक कर ली गई थी। उनके परिचितों से राकेश के नाम से ठगों ने मैसेज किए थे। लेकिन समय पर पता चल गया। इसके बाद राकेश ने परिचितों को मैसेज कर दिए। वरना ठगी हो जाती। ऐसा आए दिन लोगों के साथ होने लगा है। मेल आईडी हैक ठग परिचितों के नंबर जुटा लेते हैं। इसके बाद फर्जी आईडी बनाकर पैसे की मांग होती है। बहुत बार लोग बिना सोचे-समझे पैसा ट्रांसफर भी कर देते हैं। इस कारण ठगी हो जाती है।
Source link
Recent Comments