उदयपुर38 मिनट पहले
महिला दिवस के उपलक्ष्य में रानी रोड स्थित शौर्यगढ़ रिसोर्ट में “द शी अवार्ड्स” नाम से पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ।
महिला दिवस के उपलक्ष्य में रानी रोड स्थित शौर्यगढ़ रिसोर्ट में “द शी अवार्ड्स” नाम से पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। केयर हैल्थ इंश्योरेंस, जयपुर हेल्थ एंड वेलनेस और शी सर्कल इंडिया के साझे में यह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में 6 श्रेणियों में राजस्थान की 57 रियल और सुपर वुमन को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज परिवार की निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने महिलाओं को यह सम्मान प्रदान किया।
मुख्य अतिथि पूर्व राज परिवार की निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने महिलाओं को यह सम्मान प्रदान किया।
इनमें योग विशेषज्ञ गुनीत मोंगा भार्गव, बिजनेस वुमेन डॉ रितु सिंह, रेस्तरां मालिक डॉ नवनीत कौर छाबड़ा, शिक्षाविद डॉ. सुषमा अरोड़ा, मेकअप आर्टिस्ट श्वेताशा पालीवाल, नेशनल राइफल शूटर सुदीक्षा सिंह देवड़ा आदि महिलाओं को सम्मान मिला। पुरस्कारों के लिए पैनलिस्ट डॉ प्रमिला बजाज, प्रीतम तंबोली, डॉ शंकर बामनिया और डॉ मोनिका शर्मा खंडेलवा थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अरिंदम सिन्हा, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, बिजनेस हेड, राहुल कुमार पचोरी, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, रीजनल बिज़नेस हेड, स्वीटी छाबड़ा, प्रदीप कुमावत; मोनिता बख्शी, निर्मल सिंघवी आदि मौजूद थे।
Source link
Recent Comments