Sunday, March 26, 2023
spot_img

NH-11 पर 24 मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, 17 घायल:3 की हालत गंभीर, धौलपुर रेफर, ग्वालियर से जयपुर शादी में आए थे

बाड़ी (धौलपुर)6 घंटे पहले

धौलपुर के हॉस्पिटल में मजदूरों को भर्ती कराया गया।

धौलपुर जिले के बाड़ी शहर से गुजर रही नेशनल हाईवे 11बी पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे बड़ा हादसा हो गया। शादी समारोह के बाद ट्रक में बैठकर जयपुर से ग्वालियर जा रहे लोग हाईवे पर सरमथुरा रोड बामणी नदी के पास मोड़ पर अचानक ट्रक के पलटने से ट्रक में रखे भारी भरकम सामान के नीचे दब गए। इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए, वही तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि कैटरिंग का सामान और लकड़ी के तख्तों के नीचे घायल दब गए। ऐसे में राहगीरों और आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को ट्रक से निकाला और पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद एंबुलेंस और निजी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां से तीन की गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

बीच सड़क पलटे ट्रक से घायलों को राहगीरों ने निजी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जयपुर की शादी में काम करने ग्वालियर से आए थे मजदूर

जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी मुस्लिम समाज के जलालुद्दीन के परिवार में लड़की की शादी थी, जिसे वे परिवार सहित जयपुर करने गए थे। इस दौरान कैटरिंग का काम करने वाले कुछ मजदूरों को अपने साथ ग्वालियर से ही लेकर गए।

सोमवार को शादी हुई थी और आज सुबह सभी लोग सामान सहित वापस ग्वालियर लौट रहे थे। एमपी 07 जीए 6358 नंबर के ट्रक में करीब 24 लोग बैठे थे। शाम करीब पांच बजे जब बाड़ी के सरमथुरा रोड पर बामनी नदी पर पहुंचा तो अचानक मोड़ पर चालक को नीद की झपकी आई और ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिससे वह सड़क पर पलट गया।

घटना में ट्रक में सवार महिला और बच्चों सहित सभी लोग ट्रक में रखे सामान के नीचे दब गए।

अस्पताल में घायलों से हादसे के बारे में जानकारी लेते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी।

अस्पताल में घायलों से हादसे के बारे में जानकारी लेते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी।

राहगीरों ने बचाई घायलों की जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही ट्रक पलटने की आवाज आई, वो मौके की ओर दौड़े और ट्रक के नीचे फंसे लोगों को जैसे-तैसे निकाला। कुछ के ऊपर कैटरिंग का सामान और लकड़ी के तख्ते पड़े थे। उनको भी हटाकर उन्हें बचाया साथ में पुलिस प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद एम्बुलेंस निजी साधनों से अस्पताल पहुंचाया गया।

महिलाओं बच्चों सहित 17 घायल, तीन की हालत नाजुक

ट्रक पलटने की उक्त घटना में 17 लोग अस्पताल पहुंचे हैं, जिनमें 3 महिला 2 बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों में से तीन की हालत नाजुक है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जो घायल हुए हैं। वह सभी लोग ग्वालियर निवासी हैं, जिनमें से कुछ शादी वाले परिवार के और कुछ कैटरिंग का काम करने वाले मजदूर हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments