Monday, March 27, 2023
spot_img

8 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार:घर में घुसकर चोरी करने के बाद से चल रहा था फरार


सवाई माधोपुर17 मिनट पहले

पुलिस गिरफ्त में स्थाई वारंटी।

बौंली पुलिस ने 8 साल से भी अधिक समय से फरार एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी भोमाराम पुत्र बंसीनाथ कालबेलिया निवासी चिड़ावा,झुंझुनू व हाल निवासी बगड़ी जिला दौसा को खिरनी कस्बा से गिरफ्तार किया गया है।

ASI दौलत सिंह ने बताया कि 27 अगस्त 2014 को शिकायतकर्ता जगदीश गुर्जर निवासी डिडवाड़ी ने बौंली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें जगदीश ने बताया कि आरोपी भोमाराम सहित तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर उसकी पत्नी की सोने की बाली व अन्य आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया था। सभी आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे। मामले में ASI दौलत सिंह की टीम ने कल एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया।

वहीं स्थाई वारंटी भोमाराम को बीती रात गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल मामले में आरोपी किशनलाल अभी तक फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल दीपेंद्र, सीटूराम, गंगाराम, पदम व मनीष शामिल रहे। बौंली थाना पुलिस के मुताबिक फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SP हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आगे भी इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

फोटो/वीडीओ-आशीष मित्तल।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments