आबूरोड3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आबूरोड रीको थाने पुलिस ने अपहरण की झूठी कहानी रचने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने लेने-देन विवाद में युवक को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची थी।
दरअसल, 17 मार्च को भलाराम देवासी निवासी चंद्रावती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके भांजे गणेश देवासी को कुछ लोग गाड़ी में डालकर गुजरात की तरफ ले गए है। मामले को लेकर रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने जांच करते हुए मौके पर गवाहों और आसपास के होटलों और ढाबों पर लगे सीसीटीवी को चेक किए।
पुलिस को फुटेज और प्राथी के बयानों में विरोधाभास दिखा। जिस पर गवाह उज्जम सिंह निवासी वासडा से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरी कहानी बताई। उज्जम सिंह ने बताया कि गणेश देवासी और गुजरात के मेहसाणा निवासी केतन भाई अग्रवाल के बीच लेनदेन के विवाद को लेकर 2 सालों से झगड़ा चल रहा था। जिस पर पर केतन अग्रवाल को फंसाने के लिए गणेश ने उसके अपहरण की झूठी कहानी रची।
पुलिस ने मामले में अपहरण की झूठी कहानी रचने के मामले में 24 घंटे में पर्दाफाश किया और अमीरगढ़ निवासी गणेश देवासी, वासडा निवासी उज्जम सिंह और अरविन्द सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।
Source link
Recent Comments