झालावाड़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिले की खानपुर पुलिस ने सोमवार को अवैध देसी कट्टे और 1 जिंदा कारतूस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिले के खानपुर में अवैध आर्म्स की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खानपुर थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से अवैध फायर आर्म्स की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत खानपुर थानाधिकारी ने मय जाप्ता द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश सुमन (21) पुत्र सुरेश कुमार सुमन माली निवासी ब्रह्मणी माता मंदिर के पास थाना खानपुर को उसी के घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 देसी कट्टा और 1 जिन्दा कारतूस को जब्त किया है।
खानपुर थानाधिकारी हरी सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पूछताछ में आरोपी ने जब्त देसी कट्टा और जिन्दा कारतूस राहुल उर्फ गोलू निवासी खानपुर से दस हजार रुपए में खरीदना बताया है। पुलिस आरोपी राहूल उर्फ गोलू की तलाश में जुट गई है।
Source link
Recent Comments