बूंदी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बूंदी की करवर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बूंदी की करवर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी शराब के 110 पव्वे भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है की देसी शराब कहां से ला रहे थे।
करवर थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर गश्त के दौरान चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान कलमिया पुलिया के पास खजुरा निवासी मथुरा लाल बैरवा (47) पुत्र लोडक्या को 54 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, अरियाली निवासी हंसराज बैरागी (50) पुत्र कल्याण बैरागी के कब्जे से 56 पव्वे बरामद किए। पुलिस ने दोनों के पास से 110 देशी शराब के पव्वे जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक्ससाईज एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी चंद्रभान सिंह, एएसआई दशरथ पवार, हेड कॉन्स्टेबल रूप सिंह, कॉन्स्टेबल बल्लो सिंह, कैलाश नादान, ड्राइवर रामकेश मौजूद रहे।
Source link
Recent Comments