- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Dausa
- 11 Patwar Mandals And 28 Revenue Villages Will Be Formed By Cutting The Villages Of Sikrai Tehsil And Sikandra Sub tehsil
दौसा28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दौसा जिले के सिकराय उपखंड क्षेत्र में नवसृजित गीजगढ़ उप तहसील का प्रशासनिक खाका तैयार कर लिया गया है
राज्य बजट में हाल ही में गीजगढ़ कस्बे में स्वीकृत उपतहसील के लिए भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त (गिरदावर सर्किल), पटवार हल्का, राजस्व गांवों को शामिल करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। सिकराय उपखंड़ प्रशासन ने नई उपतहसील शुरू होने से पहले ही राजस्व गांवों को जोड़ने के लिए सिकराय तहसील के गांवों से कटौती कर गीजगढ़ में जोड़ने के नए प्रस्ताव तैयार किए हैं। जिन्हें सरकार, राजस्व मंड़ल एवं कलेक्टर के पास मंजूरी के लिए भिजवाया जाएगा।
नव स्वीकृत उपतहसील गीजगढ़ में तीन भू-अभिलेख वृत्त का गठन किया है। जिसमें ग्राम पंचायत मुख्यालय रामगढ़ को नया भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त बनाया गया है। इसमें तीन पटवार हल्के एवं 10 राजस्व गांव शामिल होंगे। नई उपतहसील के लिए स्टाफ नियुक्ति एवं कामकाज शुरू होने के बाद सिकराय तहसील में तीन एवं सिकंदरा उपतहसील में दो भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त कार्यालय, 23 पटवार मंड़ल एवं 73 राजस्व गांव शेष रह जाएंगे।
3 गिरदावर सर्किल व 11 पटवार मंड़लों का गठन
राज्य बजट में स्वीकृत उपतहसील गीजगढ़ में पटवार मंड़ल गीजगढ़ प्रथम, गीजगढ़ द्वितीय, कालवान (पुनर्गठित), पाटन (नवगठित), जयसिंहपुरा (पुनर्गठित), डैंड़ान, नाहरखोर्रा, घूमना (पुनर्गठित), रामगढ़ (नवगठित), अचलपुरा (पुनर्गठित), तथा सरूंड़ला (नवगठित) के अधीन 28 राजस्व गांव शामिल होंगे। सभी पटवार मंड़ल गीजगढ़, घूमणा, रामगढ़ भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त के अधीन होंगे।
सिकराय-सिकंदरा में 5 वृत व 23 पटवार मंड़ल रहेंगे
गीजगढ़ उपतहसील के लिए भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं पटवार मंड़लों के आवंटन होने के बाद सिकराय तहसील में दो एवं सिकंदरा उपतहसील के अधीन दो भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 23 पटवार मंड़ल शेष रह जाएंगे।
जिनमें भू अभिलेख निरीक्षक सिकराय में पटवार हल्का सिकराय, हींगवा, कुंड़ेरा डूंगर, नांदरी, नामनेर (पुनर्गठित), मानपुर भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त में मानपुर, पांचोली, पीलोड़ी, ठीकरिया तथा मीनासीमला में पटवार हल्का मीना सीमला, चांदेरा, करोड़ी, उदयपुरा शामिल होंगे।
इसी प्रकार सिकंदरा उप तहसील में भू-अभिलेख निरीक्षक के अधीन पटवार हल्का सिकंदरा, बावनपाड़ा, पीपलकी, कैलाई, मरियाड़ा तथा भू-अभिलेख छोकरवाड़ा (पुनर्गठित) के अधीन पटवार हल्का छोकरवाड़ा, दुब्बी, डोलिका, निहालपुरा, ब्राह्मण बैराड़ा (पुनर्गठित) होंगे।
रह जाएंगे 43 राजस्व गांव
उपखंड़ मुख्यालय पर संचालित तहसील कार्यालय के अधीन 142 राजस्व गांव आते थे। लेकिन बहरावंड़ा व सिकंदरा में नई उपतहसील खुलने के बाद गांवों का बंटवारा हो गया। उपतहसील से क्रमोन्नत हो चुकी बहरावंड़ा तहसील में फिलहाल 41 एवं सिकंदरा उपतहसील में 30 गांव आते हैं। गीजगढ़ में नई उपतहसील में 28 गांव शामिल होने के बाद सिकराय तहसील में राजस्व गांवों की संख्या घटकर 43 रह जाएगी। नई तहसील एवं उपतहसील खुलने से कामकाज का भी बंटवारा हो गया है। आस-पास के गांवों के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधाएं मिलने लगी है।
मंजूरी के लिए भिजवाया जाएगा
इस सम्बन्ध में तहसीलदार दिनेश मीना का कहना है कि गीजगढ़ में नई उपतहसील स्वीकृत होने के बाद जनसंख्या, भौगोलिक क्षेत्र एवं अन्य दृष्टिकोण के आधार पर भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवार मंड़ल एवं राजस्व गांवों को शामिल करने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। जिन्हें मंजूरी के लिए राजस्व मंड़ल एवं कलेक्टर को भिजवाया जाएगा। उच्च अधिकारियों के जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे उनके अनुसार पालना की जाएगी।
रिपोर्ट: देवेंद्र सैहणा
Source link
Recent Comments