पालीएक घंटा पहले
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में गुड़ा एंदला थाना पुलिस आत्महत्या का प्रयास करने वाले वृद्ध के बयान लेते हुए।
अपने साथ हुई धोखाधड़ी से परेशान होकर एक 62 साल के बुजुर्ग ने सुसाइड की कोशिश की। वह कुएं में रस्सी से लटका लेकिन बच गया। करीब 18 घंटे बाद ग्रामीणों ने उसे तलाश करते हुए कुएं से बाहर निकाला। वह कुएं में बने गड्डे को पकड़कर बैठा था। बाहर आने के बाद उसने मामले का खुलासा किया। मामला पाली जिले का है।
गुड़ा एंदला SHO प्रेमाराम ने बताया कि डेंडा गांव निवासी 62 साल के बाबूलाल पुत्र पुखराज सैन ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि साल 2014 में डेंडा क्षेत्र में अपनी 2.10 बीघा कृषि भूमि का 5 लाख रुपए प्रति बीघा के हिसाब से नेमाराम गर्ग से सौदा किया था। नेमाराम ने टुकड़ों में उसे 8.47 लाख रुपए दिए लेकिन शेष रुपए नहीं दिए। जनवरी 2023 में बेटी की शादी होने पर नवम्बर 2022 पर नेमा राम से 4 लाख रुपए मांगे। तब उसने कहा कि अभी रुपए नहीं है जमीन दूसरे को बेच दो। इस पर डेंडा निवासी दलपत सिंह पुत्र भानसिंह रजपूत से 22 लाख 70 हजार में ढाई बीघा जमीन का सौदा तय किया।
विश्वास में आकर दूसरे के नाम रजिस्ट्री की
12-13 जनवरी को दलपत सिंह ने ढाई लाख रुपए दिए। रजिस्ट्री यह कहकर करवा दी कि दो-तीन दिन में शेष रुपए दे देगा। विश्वास में आकर उसने उनके नाम रजिस्ट्री करवा दी लेकिन अभी तक रुपए नहीं दिए। इधर, नेमाराम उससे रुपए मांग रहा था। दलपत सिंह से रुपए देने को कहा तो उसने मना कर दिया और बोला कि उसने सारे रुपए दे दिए है।
18 घंटे बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला
परेशान होकर 25 फरवरी को दिन में फुलवाड़ी के पास डेंडा नदी में गया। पेमाराम घांची के सूने पड़े कुएं पर लकड़ी रखकर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। रस्सी टूटने से कुएं में गिर गया। तैरना आने के कारण ऐसे में कुएं की दीवार पकड़कर बैठ गया। 26 फरवरी की सुबह करीब 9 बजे उम्मेद सिंह और ग्रामीण ढूंढते हुए कुएं तक पहुंचे और बाहर निकाला। रिपोर्ट में बताया कि डेंडा निवासी दलपत सिंह पुत्र भान सिंह रजपूत की ओर से उसके साथ धोखाधड़ी करने से आहत होकर यह कदम उठाया। पुलिस ने दलपत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Source link
Recent Comments